return to news
  1. Anthem Biosciences IPO Listing: इन्वेस्टर्स को हुआ तगड़ा मुनाफा, करीब 27% की तेजी के साथ ₹723 पर हुआ लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Anthem Biosciences IPO Listing: इन्वेस्टर्स को हुआ तगड़ा मुनाफा, करीब 27% की तेजी के साथ ₹723 पर हुआ लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 21, 2025, 09:57 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Anthem Biosciences IPO Listing: एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ की लिस्टिंग हो गई है। यह मेनबोर्ड आईपीओ है और बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट हुआ है। एंथम बायोसाइंसेज से इन्वेस्टर्ज को तगड़ा फायदा हुआ है। यह आईपीओ 723 रुपये पर लिस्ट हुआ।

आईपीओ

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ की लिस्टिंग आज

Anthem Biosciences IPO Listing: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ की लिस्टिंग हो गई है। एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड ने अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जुलाई को खोला था, जबकि 16 जुलाई बोली लगाने का आखिरी दिन था। इसके बाद 17 जुलाई को एलॉटमेंट फाइनल किया गया, जबकि आज इसकी लिस्टिंग हुई है। इस आईपीओ से इन्वेस्टर्स तगड़ा मुनाफा हुआ है। 26.85% की बढ़त के साथ एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के शेयर 153 रुपये बढ़कर 723.05 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं।

एनएसई के आंकड़ों की बात करें तो एंथम बायोसाइंसेज के 4,40,70,682 शेयर ऑफर फॉर सेल पर थे, जिसे 2,81,44,34,740 बोलियां मिलीं। क्यूआईबी (क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) के हिस्से को 182.65 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को 42.35 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के लिए कोटा भी 5.64 गुना सब्सक्राइब हुआ।

बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 540-570 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था और एक लॉट में 26 शेयर शामिल थे। कंपनी 5.96 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए 3,395 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। क्योंकि यह आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इस पब्लिक इश्यू से कोई धनराशि नहीं मिलेगी। जिन शेयरहोल्डर्स के शेयर बिकेंगे, यह फंड उनके पास जाएगा।

सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), जेएम फाइनेंशियल और जेपी मॉर्गन इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे। आईपीओ से पहले, कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Anthem Biosciences Ltd. के बारे में

2006 में स्थापित, एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड एक इनोवेशनल-ड्रिवेन और टेक-फोकस्ड कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैनफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) है, जिसके संचालन पूरी तरह से एकीकृत हैं और जिसमें ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट और मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस शामिल हैं। कंपनी अलग-अलग कस्टमर्स सर्विसेज देती है, जिनमें इनोवेटिव, उभरती हुई बायोटेक कंपनियां और ग्लोबल लेवल की बड़ी दवा कंपनियां शामिल हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।