मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड September 03, 2025, 09:57 IST
सारांश
Anlon Healthcare का इरादा आईपीओ के जरिए 121.03 करोड़ रुपये जुटाने का था। यह पब्लिक इश्यू कुल 7.13 गुना भरा है। इसमें QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 1.07 गुना ही सब्सक्राइब हो सका। हालांकि, NII के हिस्से को 10.61 गुना और रिटेल निवेशकों के हिस्से को 47.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
Anlon Healthcare और Vikran Engineering का आईपीओ 26 अगस्त से 29 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
Anlon Healthcare की आज शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई। इसके शेयर BSE पर 91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले, जबकि इसका इश्यू प्राइस भी 91 रुपये ही था। इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग पर ना घाटा हुआ ना नुकसान। दूसरी तरफ, NSE पर इसके शेयर 1.10 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 92 रुपये के भाव पर खुले।
Vikran Engineering की बात करें तो इसके निवेशकों को लिस्टिंग पर 2.78 फीसदी का रिटर्न मिला है। कंपनी के शेयर BSE पर 99.70 रुपये पर ओपन हुए हैं, जबकि इसका इश्यू प्राइस 97 रुपये प्रति शेयर था। इसके अलावा, NSE पर Vikran Engineering की लिस्टिंग 99 रुपये के भाव पर हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स और investorgain.com के अनुसार ग्रे मार्केट में इन दोनों ही आईपीओ को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था। आज लिस्टिंग के दिन Anlon Healthcare का इश्यू महज 1.10 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी तरफ, Vikran Engineering का आईपीओ 6.70 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। इसे स्टॉक एक्सचेंज या SEBI द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है।
Vikran Engineering का इश्यू साइज 772 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ तीन दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान कुल 23.59 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 19.45 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के हिस्से को 58.58 गुना और रिटेल निवेशकों के हिस्से को 10.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
Anlon Healthcare का इरादा आईपीओ के जरिए 121.03 करोड़ रुपये जुटाने का था। यह पब्लिक इश्यू कुल 7.13 गुना भरा है। इसमें QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 1.07 गुना ही सब्सक्राइब हो सका। हालांकि, NII के हिस्से को 10.61 गुना और रिटेल निवेशकों के हिस्से को 47.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
2008 में स्थापित विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड एक EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है। यह कंपनी भूमिगत पानी की सप्लाई, सतही पानी का दोहन, ओवरहेड टैंक और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।
इसके सेवा क्षेत्र में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और सोलर एनर्जी शामिल हैं। कंपनी 400 kV तक के सब-स्टेशन और पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। साथ ही, यह पानी की सप्लाई से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाओं और सोलर EPC प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय है।
2013 में स्थापित एनलॉन हेल्थकेयर लिमिटेड एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) का निर्माण करती है। इसके उत्पादों का उपयोग दवाइयों के फॉर्मुलेशन, न्यूट्रास्यूटिकल्स (हेल्थ सप्लीमेंट्स), पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट्स के निर्माण में किया जाता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।