मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 11, 2025, 04:18 IST
सारांश
आनंद राठी वेल्थ ने 10 अप्रैल यानी कि गुरुवार को शेयर मार्केट को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 56.9 करोड़ रुपये था।
शेयर सूची
आनंद राठी वेल्थ के चौथे तिमाही के नतीजे
फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी Anand Rathi Wealth Ltd. का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे क्वार्टर में 30% बढ़कर 73.7 करोड़ रुपये रहा। इसका असर शुक्रवार को जब मार्केट खुला तो शेयर प्राइस पर भी देखने को मिला। 10 अप्रैल को कंपनी ने अपने Q4 नतीजों की घोषणा की और 11 अप्रैल को आनंद राठी वेल्थ के शेयरों में 1.2% की तेजी देखने को मिली, जो करीब 21 रुपये की बढ़त प्रति शेयर दिखाती है। कंपनी को इनकम बढ़ने से काफी लाभ मिला है।
आनंद राठी वेल्थ ने 10 अप्रैल यानी कि गुरुवार को शेयर मार्केट को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 56.9 करोड़ रुपये था। आनंद राठी वेल्थ की इनकम मार्च, 2025 को खत्म हुई तिमाही में 22% बढ़कर 241.4 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 197.2 करोड़ रुपये थी।
पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 33% बढ़कर 300.8 करोड़ रुपये रहा, जो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 225.8 करोड़ रुपये था। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की इनकम 30% बढ़कर 980.7 करोड़ रुपये रही जो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 752 करोड़ रुपये थी। कंपनी की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) यानी कि प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति मार्च, 2025 के अंत में 30% बढ़कर 77,103 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2024-25 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश (डिविडेंड) देने की सिफारिश की है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख