return to news
  1. AMFI Data: अगस्त में 22% गिरा इक्विटी फंड्स इन्फ्लो, लेकिन फ्लेक्सी कैप का जलवा कायम

मार्केट न्यूज़

AMFI Data: अगस्त में 22% गिरा इक्विटी फंड्स इन्फ्लो, लेकिन फ्लेक्सी कैप का जलवा कायम

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 10, 2025, 16:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

AMFI Data: अगस्त 2025 में इक्विटी फंड्स के इन्फ्लो में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि फ्लेक्सी कैप फंड्स का आकर्षण बरकरार रहा। जुलाई में 7654 करोड़ रुपए के मुकाबले अगस्त में 7679 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज हुआ, जिससे यह कैटेगरी निवेशकों की टॉप पसंद बनी रही।

Mutual Fund

अगस्त में फ्लेक्सी कैप फंड्स की लोकप्रियता कायम रही और इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा पैसा आया।

AMFI ने अगस्त महीने में हुए म्यूचुअल फंड निवेश का डेटा जारी कर दिया है। भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए अगस्त 2025 का महीना मिश्रित संकेत लेकर आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उसमें इक्विटी फंड्स के इन्फ्लो में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि फ्लेक्सी कैप फंड्स की लोकप्रियता कायम रही और इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा पैसा आया।

इक्विटी फंड्स में 22% की गिरावट

अगस्त महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 33,430 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया। यह आंकड़ा जुलाई 2025 के मुकाबले 22% कम है। जुलाई में निवेशकों ने इक्विटी फंड्स में 42,702 करोड़ रुपए लगाए थे।इक्विटी कैटेगरी की गिरावट के बीच फ्लेक्सी कैप फंड्स ने अपना दबदबा बनाए रखा। अगस्त में इस कैटेगरी में 7679 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया, जो जुलाई के 7654 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

अगस्त में नेट इनफ्लो 52,443 करोड़ रुपए

AMFI की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल 52,443 करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया। हालांकि, इंडस्ट्री का टोटल AUM जुलाई के 75.35 लाख करोड़ रुपए से घटकर 75.18 लाख करोड़ रुपए रह गया। यानी इस दौरान लगभग 17 हजार करोड़ रुपए का कुल आउटफ्लो दर्ज किया गया। ओपन एंडेड स्कीम्स से भी करीब 8000 करोड़ रुपए का आउटफ्लो रिपोर्ट हुआ।

डेट फंड्स से निकला पैसा

डेट फंड्स से अगस्त में 7,980 करोड़ रुपए का आउटफ्लो हुआ और इस कैटेगरी का कुल AUM घटकर 18.71 लाख करोड़ रुपए रह गया। इक्विटी फंड्स का AUM भी जुलाई के 33.27 लाख करोड़ रुपए से घटकर 33.08 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।

अच्छी बात ये रही कि अगस्त में हाइब्रिड स्कीम्स ने निवेशकों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया। इस कैटेगरी में 15,293 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया और कुल AUM बढ़कर 10.08 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। ध्यान देने वाली बात ये है कि बदलते मार्केट माहौल में निवेशकों के लिए इक्विटी और डेट का मिश्रण रखने वाले हाइब्रिड फंड्स एक सुरक्षित विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।