return to news
  1. Ambuja-ACC Merger: अंबुजा सीमेंट में मिले एसीसी और ओरिएंट, शेयरों में दिखा जबर्दस्त एक्शन, इन्वेस्टरों के लिए क्या कुछ बदलेगा?

मार्केट न्यूज़

Ambuja-ACC Merger: अंबुजा सीमेंट में मिले एसीसी और ओरिएंट, शेयरों में दिखा जबर्दस्त एक्शन, इन्वेस्टरों के लिए क्या कुछ बदलेगा?

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 23, 2025, 11:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ambuja-ACC Merger: अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट अब और भी बड़ी हो गई है। अंबुजा सीमेंट में एसीसी लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट को मर्ज करने की मंजूरी मिल चुकी है। इन्वेस्टरों के लिए क्या कुछ बदलेगा, चलिए समझते हैं।

शेयर सूची

AMBUJACEM
--
ACC
--
ORIENTCEM
--
अंबुजा सीमेंट

अंबुजा सीमेंट के साथ-साथ एसीसी लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट के शेयरों में आज हलचल

अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार को अपनी अनुषंगी इकाइयों एसीसी लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट को कंपनी में मर्ज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिसके बाद आज शेयर मार्केट खुलने के बाद तीनों सीमेंट कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है। सबसे पहले बात करते हैं अंबुजा सीमेंट के स्टॉक्स की, जो आज सुबह 11 बजे के आस-पास 1.91% बढ़कर 550.25 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, इस तरह से प्रति शेयर 10.30 रुपये का फायदा देखने को मिला, वहीं ओरिएंट सीमेंट के शेयरों में 5% की तेजी देखी गई और 8.32 रुपये के फायदे के साथ इसके शेयर 171.84 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। हालांकि एसीसी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एसीसी लिमिटेड के शेयर .73% गिरकर 1,769.40 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। प्रति शेयर इस तरह से 13.10 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अंबुजा सीमेंट ने एक बयान में कहा कि इस मर्जर से ऑपरेशनल दक्षता बढ़ेगी, मैनुफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक क्षमताओं का अधिकतम इस्तेमाल होगा और पूंजी का अधिक प्रभावी इस्तेमाल संभव हो सकेगा। कंपनी ने कहा, 'इन सुधारों से लाभप्रदता में वृद्धि होगी, क्षमता विस्तार को समर्थन मिलेगा और दीर्घकालिक रूप से शेयरधारकों को बेहतर प्रतिफल मिलेगा।' बयान के मुताबिक, दोनों कंपनियों के मर्जर से नेटवर्क, ब्रांडिंग और बिक्री संवर्धन से जुड़े खर्चों को तर्कसंगत बनाया जा सकेगा। इससे लागत कम होगी और प्रति टन कम से कम 100 रुपये तक मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है।

मर्जर से संरचनात्मक दोहराव खत्म होगा, प्रशासनिक लागत घटेगी और निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज व अधिक चुस्त बनेगी। बयान में कहा गया, 'एसीसी, ओरिएंट, पन्ना और सांघी के साथ अलग से किसी समझौते की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ये सभी अनुषंगी कंपनियां अंबुजा सीमेंट का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगी।'

इन्वेस्टरों के लिए ये बातें जानना जरूरी

प्रस्तावित व्यवस्था योजना के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और ओरिएंट सीमेंट के शेयरधारकों को निर्धारित स्वैप रेशियो के आधार पर नए इक्विटी शेयर जारी करेगी।

एसीसी के प्रत्येक 100 इक्विटी शेयरों (प्रत्येक की फेस वैल्यू ₹10) के बदले, पात्र एसीसी शेयरधारकों को अंबुजा सीमेंट्स के 328 इक्विटी शेयर मिलेंगे, जिनकी फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर होगी।

इसी प्रकार, ओरिएंट सीमेंट के प्रत्येक 100 इक्विटी शेयरों (प्रत्येक की फेस वैल्यू ₹1) के बदले, पात्र ओरिएंट सीमेंट शेयरधारकों को अंबुजा सीमेंट्स के 33 इक्विटी शेयर अलॉट किए जाएंगे, जिनकी फेस वैल्यू ₹2 होगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
PTI इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख