return to news
  1. क्या भारत में IPO लॉन्च करने की तैयारी में है Amazon, अचानक से क्यों बढ़ी सुगबुगाहट?

मार्केट न्यूज़

क्या भारत में IPO लॉन्च करने की तैयारी में है Amazon, अचानक से क्यों बढ़ी सुगबुगाहट?

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 18, 2025, 18:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon आईपीओ लाने की तैयारी में है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अमेजन इंडियन यूनिट को अलग करने का प्लान बना रहा है और फिर आईपीओ भी लेकर आएगा।

अमेजन

अमेजन इंडिया ला सकता है IPO (Photo: Shutterstock)

अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon इंडियन शेयर मार्केट में उतरने का प्लान बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी कंपनी अपनी इंडियन यूनिट को अलग करने के बारे में सोच रही है और फिर इसका आईपीओ लाने की भी तैयारी हो रही है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट के आईपीओ आने की भी चर्चा चल रही है। फ्लिपकार्ट के आईपीओ की बात करें तो यह 2025 के आखिरी या 2026 की शुरुआत में आ सकता है। माना जा रहा है यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ भी हो सकता है।

योरस्टोरी के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक अमेजन ने अपने वॉल स्ट्रीट बैंकर जेपी मोर्गन के साथ आईपीओ प्लान को लेकर बातचीत की है। इतना ही नहीं ऐसी भी खबरें हैं कि अमेजन ने इसको लेकर भारतीय बैंकों से भी संपर्क साधा है और यही वजह है कि अचानक से अमेजन के आईपीओ की सुगबुगाहट बढ़ गई है। एक सूत्र ने योरस्टोरी को बताया, ‘अमेजन ने बैंकरों के साथ चर्चा शुरू कर दी है और भारत में अलग होने और लिस्टेड कंपनी होने का प्लान बना रहा है। सबसे बड़ा कारण डेटा का लोकलाइजेशन है और सबसे अहम बात यह है कि यह सीधे यहां इन्वेंट्री रख सकता है।’

भारत में क्यों लिस्ट होना चाहता है Amazon

योरस्टोरी की खबर के मुताबिक मौजूदा समय में भारतीय रेगुलेशन्स विदेशी संस्थाओं को इन्वेंट्री-आधारित ई-कॉमर्स मॉडल ऑपरेट करने से रोकते हैं, इसके बजाय, उन्हें सेलर्स और बायर्स को जोड़ने वाले मार्केट के रूप में काम करना होता है। हालांकि, घरेलू कंपनियां सीधे इन्वेंट्री को मैनेज कर सकती हैं, जिससे तेज डिलीवरी, बेहतर ब्रांडिंग और कम शिपिंग लागत जैसे फायदे कंपनी को मिल सकते हैं। हालांकि अमेजन तुरंत इन्वेंट्री-आधारित मॉडल पर स्विच नहीं कर सकता है, लेकिन स्पिन-ऑफ अधिक घरेलू निवेश के लिए दरवाजे खोल सकता है, जो लोकल ओनरशिप का रास्ता बेहतर कर सकता है। एक लीगल एक्सपर्ट ने कहा कि समय के साथ, घरेलू शेयरहोल्डर्स बढ़ने से अमेजन को मौजूदा रेगुलेटरी सीमाओं को दरकिनार करने की अनुमति मिल सकती है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख