return to news
  1. अमेजन इंडिया का जबर्दस्त प्लान, इस साल ₹2000 करोड़ से ज्यादा भारत में होगा इन्वेस्ट

मार्केट न्यूज़

अमेजन इंडिया का जबर्दस्त प्लान, इस साल ₹2000 करोड़ से ज्यादा भारत में होगा इन्वेस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 19, 2025, 15:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Amazon India ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि यह नया निवेश ऑपरेशन्स नेटवर्क बनाने में किए गए निवेश के अलग है, जो कंपनी को समूचे भारत में सभी सर्विस योग्य सेक्टर्स तक आपूर्ति करने में मदद करेगा।

अमेजन इंडिया

भारत में इस साल 2000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी अमेजन इंडिया

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने अपने ऑल इंडिया ऑपरेटिंग नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 2025 में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की इन्वेस्टमेंट करने की गुरुवार को घोषणा की। अमेजन ने कहा कि इससे देश का सबसे कुशल, सुरक्षित और विश्वसनीय ऑपरेशन्स नेटवर्क बनाने का उसका लक्ष्य और मजबूत होगा। ये नई इन्वेस्टमेंट बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने, कंपनी के लिए काम कर रहे लोगों के वेलफेयर को सपोर्ट करने के और देश भर में कंपनी की पूर्ति क्षमताओं को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को बेहतर करने पर पूरी तरह से फोकस करेगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अमेजन ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘इन्वेस्टमेंट से नेटवर्क एक्सपेंशन और अपग्रेड में सहायता मिलेगी, जिससे ग्राहकों को अधिक तेजी से और अधिक विश्वसनीय सर्विस दी जा सकेगी। साथ ही टेक्नॉलजी और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा और कर्मचारियों और सहयोगियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।’ कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि यह नया निवेश ऑपरेशन्स नेटवर्क बनाने में किए गए निवेश के अलग है, जो कंपनी को समूचे भारत में सभी सर्विस योग्य सेक्टर्स तक आपूर्ति करने में मदद करेगा।

अमेजन ने साथ ही कहा कि वह आपूर्ति करने वाले सहयोगियों और साझेदारों को सचेत करने और उन्हें आराम के लिए उचित समय देता रहेगा। साथ ही लेटेस्ट टेक्नॉलिजीस का इस्तेमाल करके सड़क सुरक्षा को बढ़ाने का प्रयास जारी रखेगा। कंपनी ने हाल ही में, 2025 के अंत तक मेडिकल कैम्प्स के जरिए 80,000 से अधिक आपूर्ति सहयोगियों और साझेदारों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल शुरू की है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए अमेजन के वीपी (ऑपरेशन्स) अभिनव सिंह ने कहा, ‘भारत में एक दशक से अधिक समय से, हम बेस्ट लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर फोकस कर रहे हैं, जिसे देश भर में हमारे ग्राहकों के लिए सुरक्षा, गति, पैमाने और विश्वसनीयता के साथ डिलीवरी करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट हमारे ऑपरेशन को समय-समय पर एक्सपैंड और अपग्रेड करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख