मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 17, 2025, 13:14 IST
सारांश
Ajax Engineering Share Price: पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान Ajax Engineering के शेयर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस पर 6.44 गुना बोली लगी थी।
शेयर सूची
निर्माणक्षेत्र के लिए कॉन्क्रीट उपकरण बनाती है Ajax Engineering।
निर्माणक्षेत्र के लिए कॉन्क्रीट उपकरण बनाने वाली कंपनी Ajax Engineering ने सोमवार, 17 फरवरी को स्टॉक मार्केट पर बेहद सुस्त एंट्री की है। कंपनी के शेयर्स सुबह 10 बजे नेशनल स्टॉक एक्चेंज (NSE) पर 8.4% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए।
Ajax Engineering के शेयर्स NSE पर ₹576 प्रति शेयर के भाव पर उतरे जबकि इशू प्राइस ₹629 का था। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी कंपनी के शेयर्स 5.72% के डिस्काउंट के साथ ₹593 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यहां भी इशू प्राइस ₹629 का था।
हालांकि, शुरुआती गिरावट के साथ Ajax Engineering के शेयर्स 3% तक ऊपर चढ़े। दोपहर करीब 1:10 बजे कंपनी के शेयर्स की कीमत NSE पर 3.23% ऊपर ₹594.6 प्रति शेयर पर पहुंच गई थी।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान Ajax Engineering के शेयर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके 1.41 करोड़ शेयर्स ऑफर पर थे जिनके बदले निवेशकों ने 9.11 करोड़ शेयर्स के लिए बुकिंग करते हुए 6.44 गुना बोली लगाई थी।
बोली लगाने के मामले में सबसे आगे रहे थे योग्य-संस्थागत खरीददार जिन्होंने 5.79 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई जबकि 40.2 लाख शेयर्स ऑफर किए गए थे। इस पर 14.41 गुना बुकिंग हुई।
वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से पर 6.46 गुना बोली लगाई और 30.15 लाख शेयर्स के बदले 1.95 करोड़ शेयर्स पर बुकिंग की जबकि खुदरा निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व किए गए हिस्से पर 1.92 गुना बुकिंग करते हुए 70.35 लाख शेयर्स के बदले 1.35 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई।
Ajax Engineering के बुक बिल्डिंग इशू के लिए प्राइस बैंड ₹599-629 प्रति शेयर का है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 23 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹13,777 है।
1269.35 करोड़ का Ajax Engineering आईपीओ एक बुक बिल्डिंग इशू है। इसमें 2.02 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और नए शेयर्स की बिक्री नहीं होगी। यानी इस आईपीओ से आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स के पास जाएगा, कंपनी को नहीं मिलेगा।
इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स अपने हिस्से के शेयर्स के बदले कैपिटल हासिल करेंगे। कंपनी को अपने इस्तेमाल के लिए कैपिटल नहीं मिलेगा। हालांकि, स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से कंपनी को बाजार में उपस्थिति दर्ज करने का मौका मिलेगा जिसका फायदा कंपनी की ब्रांड इमेज को हो सकता है।
Ajax Engineering निर्माणक्षेण को प्रॉडक्ट्स सप्लाई करती है, जैसे सेल्फ-लोडिंग कॉन्क्रीट मिक्सर, बैचिंग प्लांट्स, बूम पंप जैसे उपकरण, जिनका इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन, सिंचाई और दूसरे बड़े-स्तर के उद्योग में होता है।
यह देश के 23 राज्यों में तो ऑपरेट करती ही है, इसके अलावा दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया, मध्यपूर्व, अफ्रीका में भी मौजूद है। देश में कनार्टक में इसकी 4 असेंबलिंग और निर्माण फसिलटीज हैं जबकि अगस्त 2025 तक एक और जोड़ने का प्लान है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख