return to news
  1. Aegis Vopak Listing: 6% डिस्काउंट के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर एंट्री, शेयर प्राइस और हर जरूरी डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Aegis Vopak Listing: 6% डिस्काउंट के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर एंट्री, शेयर प्राइस और हर जरूरी डीटेल यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 02, 2025, 10:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Aegis Vopak Terminals के आईपीओ पर कुल 2.2 गुना बुकिंग की गई थी। कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल से मैंगलोर में क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल का अधिग्रहण करने का है। इस आईपीओ में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल सिर्फ कंपनी को मिलेगा।

Aegis Vopak Terminals IPO में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है, ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

Aegis Vopak Terminals IPO में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है, ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

Aegis Vopak Listing: एलपीजी और लिक्विड प्रोडक्ट्स के लिए टैंक स्टोरेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी Aegis Vopak Terminals ने आज, सोमवार 2 जून को स्टॉक एक्सचेंज पर सुस्त एंट्री की। कंपनी सुबह 10 बजे NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर डिस्काउंट के साथ उतरी।

NSE-BSE दोनों पर शेयर्स का लिस्टिंग प्राइस ₹220 रहा जबकि इशू प्राइस ₹235 प्रति शेयर का था। इसके पहले पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान ₹2,800 करोड़ के आईपीओ पर कुल 2.2 गुना बुकिंग की गई थी।

योग्य संस्थागत खरीददारों ने ज्यादातर दिलचस्पी दिखाते हुए 3.4 गुना बुकिंग की जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने ऑफर किए गए शेयर्स में से सिर्फ 59% पर और खुदरा निवेशकों ने 81% हिस्से को ही बुक किया।

IPO डीटेल्स

Aegis Vopak Terminals के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹223-235 प्रति शेयर का तय किया गया है। इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 63 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹14,049 है। लिस्टिंग होने के बाद यह देखा जाएगा कि निवेशकों को प्रति लॉट कितना नफा-नुकसान होता है।

इस इशू में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है, ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला पूरा कैपिटल सिर्फ कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं जाएगा।

इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स ICICI Securities Limited, Bnp Paribas, IIFL Capital Services Limited, Jefferies India Private Limited और Hdfc Bank Limited हैं जबकि MUFG Intime India Private Limited (Link Intime) ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

Aegis Vopak Terminals IPO का इरादा इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से ₹2,015.9 करोड़ पुराने बकाये चुकाने में लगाने का है। इसके अलावा ₹671.3 करोड़ मैंगलोर में क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल के अधिग्रहण के लिए कैपिटल खर्च में लगाया जाएगा जबकि बची हुई राशि में से कुछ हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों पर लगाया जाएगा।

Aegis Topak के बारे में

साल 2013 में बनी कंपनी भारत में सबसे एलपीजी और लिक्विड प्रोडक्ट्स के लिए सबसे बड़ी थर्ड पार्टी ओनर और ऑपरेटर्स में से एक है। कंपनी के पास करीब 15 लाख क्यूबिक मीटर लिक्विड प्रोडक्ट्स और 70 हजार मेट्रिक टन एलपीजी की स्टैटिक कपैसिटी है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।