return to news
  1. Adani Total Gas Q4 Results: मार्च तिमाही में 8.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 3.6% का उछाल

मार्केट न्यूज़

Adani Total Gas Q4 Results: मार्च तिमाही में 8.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 3.6% का उछाल

Upstox

1 min read | अपडेटेड April 28, 2025, 18:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Total Gas Q4 Results: कंपनी का रेवेन्यू भी ₹1,295 करोड़ से 3.6 फीसदी बढ़कर ₹1,341 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA 0.6% बढ़कर ₹266.4 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 20.5% से घटकर 19.9% ​​हो गया।

शेयर सूची

Adani Total Gas: कंपनी के शेयर आज 2.86 फीसदी बढ़कर BSE पर 616.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

Adani Total Gas: कंपनी के शेयर आज 2.86 फीसदी बढ़कर BSE पर 616.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

Adani Total Gas Q4 Results: अदाणी ग्रुप और टोटल एनर्जीज के ज्वाइंट वेंचर अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने आज 28 अप्रैल को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.5 फीसदी बढ़ गया है। शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में अधिक वॉल्यूम से कंपनी को फायदा हुआ है। कंपनी के शेयर आज 2.86 फीसदी बढ़कर BSE पर 616.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

जनवरी-मार्च तिमाही में अदाणी टोटल गैस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के ₹142 करोड़ से बढ़कर ₹155 करोड़ हो गया। कंपनी का रेवेन्यू भी ₹1,295 करोड़ से 3.6 फीसदी बढ़कर ₹1,341 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA 0.6% बढ़कर ₹266.4 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 20.5% से घटकर 19.9% हो गया।

पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की सप्लाई करने वाली अदाणी टोटल गैस को विस्तारित सीएनजी स्टेशन नेटवर्क और स्थिर डिमांड से लाभ हुआ है। कंपनी भारत में 33 भौगोलिक क्षेत्रों में बिजनेस करती है और सहायक कंपनियों के माध्यम से ई-मोबिलिटी और बायोमास में एंट्री कर चुकी है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख