return to news
  1. अडानी-टोटल गैस का नेट प्रॉफिट Q3 में 10% बढ़कर ₹157 करोड़, शेयरों में क्यों दिख रही गिरावट?

मार्केट न्यूज़

अडानी-टोटल गैस का नेट प्रॉफिट Q3 में 10% बढ़कर ₹157 करोड़, शेयरों में क्यों दिख रही गिरावट?

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 23, 2026, 11:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani-Total Gas Ltd. Shares: गुरुवार को जारी एक बयान में कंपनी कहा कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2025) में उसका नेट प्रॉफिट 157 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 143 करोड़ रुपये था।

शेयर सूची

अडानी-टोटल गैस

अडानी-टोटल गैस लिमिटेड के शेयरों में क्यों दिखी गिरावट?

अडानी ग्रुप और फ्रांस की टोटल-एनर्जीज के जॉइंट वेंचर वाली कंपनी अदाणी टोटल गैस लि. (एजीटीएल) का नेट प्रॉफिट मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में 10% बढ़कर 157 करोड़ रुपये रहा। कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद सीएनजी की अधिक बिक्री से मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने गुरुवार को मार्केट क्लोज होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए थे। आज जब मार्केट खुला तो अडानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर रेड में ट्रेड हो रहे थे। सुबह करीब 10:45 बजे अडानी टोटल गैस के शेयरों में करीब 2% यानी कि 11 रुपये के आस-पास की गिरावट दिखी, जिसके बाद 537.25 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
रियायती प्राकृतिक गैस के अलॉटमेंट में गिरावट जारी

गुरुवार को जारी एक बयान में कंपनी कहा कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2025) में उसका नेट प्रॉफिट 157 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 143 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेटिंग रेवेन्यू 17% बढ़कर 1,631 करोड़ रुपये रहा। रियायती प्राकृतिक गैस के अलॉटमेंट में गिरावट का सिलसिला जारी है और तीसरी तिमाही में यह कुल आवश्यकता का घटकर 41% रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 42% था। कंपनी ने बताया कि प्राकृतिक गैस की लागत में 18% की वृद्धि हुई है, जिसका इस्तेमाल वाहनों के लिए सीएनजी और घरों और उद्योगों के लिए पाइप वाली गैस (पीएनजी) के रूप में किया जाता है।

बयान में कहा गया, ‘एटीजीएल ने गैस की बढ़ी हुई लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के मामले में नपा-तुला रुख अपनाया ताकि बिक्री की मात्रा प्रभावित न हो।’ कंपनी ने तीसरी तिमाही में सीएनजी की बिक्री में 17% और पाइप वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की बिक्री में 3% की वृद्धि दर्ज की। कुल बिक्री की मात्रा 12% बढ़कर 28.9 करोड़ मानक घन मीटर रही। कंपनी ने बताया कि कई भौगोलिक क्षेत्रों में सीएनजी नेटवर्क के विस्तार के कारण सीएनजी की बिक्री 17% बढ़ी है। कंपनी ने यह भी कहा कि अब उसके पाइप वाली प्राकृतिक गैस नेटवर्क से 10.5 लाख से अधिक घर जुड़ चुके हैं।

FY25 के पहले नौ महीने में कितना रहा कंपनी का मुनाफा?

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी का मुनाफा 4% घटकर 481 करोड़ रुपये रहा। एटीजीएल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि सस्ती एपीएम गैस की कम उपलब्धता और एलएनजी की ऊंची कीमतों के बावजूद, हमारी गैस खरीद की विविध रणनीति ने हमें आपूर्ति के विभिन्न स्रोतों के खर्च को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने और सभी ग्राहकों को पीएनजी व सीएनजी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने में सक्षम बनाया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख