return to news
  1. Adani Power Q4 Results: नेट प्रॉफिट 4% गिरकर ₹2,637 करोड़ रहा, रेवेन्यू 7% बढ़ा

मार्केट न्यूज़

Adani Power Q4 Results: नेट प्रॉफिट 4% गिरकर ₹2,637 करोड़ रहा, रेवेन्यू 7% बढ़ा

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 16:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Power Ltd. ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथे क्वार्टर में 14,237.40 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड के 13,363.69 करोड़ रुपये से 6.54% की वृद्धि दर्शाता है।

अडानी पावर

अडानी पावर लिमिटेड का 2024-25 फाइनेंशियर ईयर का चौथे क्वार्टर का नतीजा कैसा रहा

Adani Power Ltd. ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के मार्च में खत्म हुए चौथे और आखिरी क्वार्टर के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। जनवरी से मार्च के इस क्वार्टर में अडानी पावर लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.04% साल-दर-साल गिरकर 2,599.23 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल इसी पीरियड में अडानी पावर लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 2,737.24 करोड़ रुपये था। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथे क्वार्टर में 14,237.40 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड के 13,363.69 करोड़ रुपये से 6.54% की वृद्धि दर्शाता है।

प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) की बात करें तो अडानी पावर लिमिटेड में क्रमिक क्रमिक आधार पर 14% की गिरावट आई है, क्योंकि कंपनी ने Q3FY25 में 3,057.21 रुपये का निचला स्तर दर्ज किया था। इस बीच, समीक्षाधीन तिमाही में रेवेन्यू में 4% की क्रमिक गिरावट दर्ज की गई, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 13,671 करोड़ रुपये थी।

अडानी पावर का चौथी तिमाही का खर्च पिछले साल की समान तिमाही के 10,324 करोड़ रुपये से 9% बढ़कर 11,274 करोड़ रुपये हो गया, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 4.6% की वृद्धि हुई, जबकि तीसरी तिमाही में यह 10,775 करोड़ रुपये था। अडानी पावर के शेयर आज 3% गिरकर 532.05 रुपये पर बंद हुए। इस तरह से प्रति शेयर 16.60 रुपये की गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को शेयर मार्केट बंद रहेगा, ऐसे में शुक्रवार को जब शेयर बाजार खुलेगा, तो अडानी पावर के शेयरों पर इन्वेस्टर्स की नजरें गड़ी होंगी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।