return to news
  1. Adani Power Q3FY25 Results: अडानी पावर का रिपोर्ट कार्ड जारी, 7% बढ़ा नेट प्रॉफिट, आमदनी भी 11% उछली

मार्केट न्यूज़

Adani Power Q3FY25 Results: अडानी पावर का रिपोर्ट कार्ड जारी, 7% बढ़ा नेट प्रॉफिट, आमदनी भी 11% उछली

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 29, 2025, 16:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Power Q3 Results: इस तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड पावर सेल वॉल्यूम भी 8% बढ़ी। यह पिछले साल 21.5 BU (बिलियन यूनिट) की तुलना में 23.3 BU पर पहुंच गई।

शेयर सूची

अडानी पावर के 11 थर्मल पावर प्लांट्स और 1 सोलर पावर प्लांट है।

अडानी पावर के 11 थर्मल पावर प्लांट्स और 1 सोलर पावर प्लांट है।

अडानी ग्रुप के Adani Power ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि उसके कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 7% का इजाफा हुआ है। कंपनी को दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹2,940 करोड़ कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड कुल आमदनी पिछले साल इसी तिमाही के ₹13,355 करोड़ की तुलना में 11% बढ़कर ₹14,833 करोड़ पर पहुंच गई। वहीं, कंसॉलिडेटेड टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 7% बढ़कर ₹2,738 करोड़ से ₹2,940 करोड़ पर पहुंच गया।

इस तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड पावर सेल वॉल्यूम भी 8% बढ़ी। यह पिछले साल 21.5 BU (बिलियन यूनिट) की तुलना में 23.3 BU पर पहुंच गई।

लक्ष्य हासिल करने की राह पर कंपनी

अडानी पावर के चीफ एग्जुक्युटिव ऑफिसर एसबी ख्यालिया ने कहा है कि कंपनी का लक्ष्य साल 2030 तक 30 गीगावॉट की जनरेशन क्षमता हासिल करने का है और कंपनी इसे हासिल करने के रास्ते पर चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रॉजेक्ट्स तेजी से बनाए जा रहे हैं, सप्लाई चेन और नीलामियों पर सफलतापूर्वक काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में आने वाले थर्मल पावर सेक्टर के मौकों का फायदा लेने के लिए सही स्थान पर है और तेजी से बढ़ती डिमांड को सपॉर्ट करने के लिए भी तैयार है। ख्यालिया ने कहा कि कंपनी खनन के लिए बैकवर्ड इंटिग्रेशन से लेकर प्रतिद्ंदिता बढ़ाने और डिजिटाइजेशन करने के लिए कदम उठा रही है ताकि भविष्य में तैयारी को दुरुस्त रख सके।

देशभर में 11 प्लांट्स

Adani Power अडानी पोर्टफोलियो की एक कंपनी है और भारत में सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर उत्पादक है। कंपनी की इंस्टॉल्ड थर्मल पावर क्षमता 17,510 मेगावॉट की है। इसके 11 प्लांट्स, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, तमिल नाडु में हैं। इसके अलावा 40 मेगावॉट का एक सोलर पावर प्लांट गुजरात में भी है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख