मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 05, 2025, 12:38 IST
सारांश
Adani Ports Share Price: फरवरी 2025 में फर्म की मंथली कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 35.6 MMT हो गई। इस खबर के बाद APSEZ के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
शेयर सूची
Adani Ports: आज की तेजी के साथ अदाणी पोर्ट्स का मार्केट कैप बढ़कर 2.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
आज की तेजी के साथ अदाणी पोर्ट्स का मार्केट कैप बढ़कर 2.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 1,607.95 रुपये और 52-वीक लो 993.85 रुपये है।
दरअसल, फरवरी 2025 में फर्म की मंथली कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 35.6 MMT हो गई। इस खबर के बाद APSEZ के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
सालाना आधार पर APSEZ ने कुल 408.7 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो हैंडल किया, जो कि पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी ज़्यादा है। इस वॉल्यूम में कंटेनर (+20% YoY) और लिक्विड और गैस (+9% YoY) का योगदान रहा।
कंपनी ने Q3 FY25 में 113 MMT का कार्गो वॉल्यूम दर्ज किया, जो Q3 FY24 में 109 MMT के मुकाबले 4% अधिक है। 9M FY25 में अदानी पोर्ट्स का कुल कार्गो वॉल्यूम 332 MMT रहा, जो 9M FY24 में 311 MMT के मुकाबले 7% अधिक है।
अडानी पोर्ट्स ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में अपने नेट प्रॉफिट में 14.12% की वृद्धि दर्ज की है, जो कि Q3 FY24 में ₹2208.41 करोड़ के मुकाबले ₹2520.26 करोड़ हो गई है।
कंपनी का रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹7,963.55 करोड़ हो गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में ₹6,920.10 करोड़ था। रिपोर्टिंग तिमाही में इसका EBITDA ₹4,802 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹4,186 करोड़ से 15% अधिक है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में अदानी पोर्ट्स ने ₹14,019 करोड़ का EBITDA दर्ज किया, जो 9M FY24 में दर्ज ₹11,820 से 19% अधिक है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख