return to news
  1. Adani Ports Shares: Q4 में नेट प्रॉफिट 50% उछला, ₹7 डिविडेंड के ऐलान के बाद आज शेयर्स पर होंगी निगाहें

मार्केट न्यूज़

Adani Ports Shares: Q4 में नेट प्रॉफिट 50% उछला, ₹7 डिविडेंड के ऐलान के बाद आज शेयर्स पर होंगी निगाहें

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 02, 2025, 08:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Ports Q4 Results: Adani Group की कंपनी Adani Ports and Special Economic Zone ने शेयर बाजार को बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च की तिमाही में उसके नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में 50% का इजाफा आया है। इसके अलावा कंपनी ने शेयरधारकों को ₹7 डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।

शेयर सूची

Adani Ports ने 1 मई को जारी किए नतीजों में दिया Q4FY25 की कमाई का ब्योरा।

Adani Ports ने 1 मई को जारी किए नतीजों में दिया Q4FY25 की कमाई का ब्योरा।

Adani Ports Share Price: Adani Group की कंपनी Adani Ports and Special Economic Zone का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50% बढ़कर ₹3,025 करोड़ रहा। कंपनी का पिछले साल इसी तिमाहीके दौरान मुनाफा ₹2,015 करोड़ रहा था। कंपनी ने नतीजों के ऐलान के साथ-साथ ₹7 प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

नतीजे आने के बाद अब शुक्रवार को स्टॉक मार्केट खुलने के साथ ही कंपनी के शेयर्स पर फोकस बना रहेगा। बुधवार को कंपनी के शेयर्स 0.01% ऊपर ₹1216 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

APSEZ ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की कुल आमदनी सालाना आधार पर ₹7,199.94 करोड़ से बढ़कर ₹8,769.63 करोड़ हो गई। FY25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान खर्च ₹5,382.13 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही तिमाही के दौरान ₹4,450.52 करोड़ रहा था।

कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा सालाना आधार पर 37% बढ़कर ₹11,061 करोड़ पर पहुंच गया।

APSEZ के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर (CEO) अश्विनी गुप्ता ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में हमारा रिकॉर्ड प्रदर्शन एकीकृत सोच तथा दोषरहित निष्पादन का प्रमाण है। कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में देश में कार्गो बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 27% (वित्त वर्ष 2023-24 में 26.5%) और कंटेनर बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 45.5% (वित्त वर्ष 2023-24 में 44%) हो गई।

वहीं, गुरुवार 1 मई को ही आए नतीजों में Adani Group की Adani Enterprises ने जनवरी-मार्च क्वार्टर में ₹3,845 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड में दर्ज ₹451 करोड़ से 752% अधिक है।

Adani Wilmar (जिसे अब AWL एग्री बिजनेस के नाम से जाना जाता है) में हिस्सेदारी बिक्री से ₹3,945.73 करोड़ के असाधारण प्रॉफिट के चलते यह तेज उछाल आया है, हालांकि ऑपरेशन्स से इसका रेवेन्यू 7% घटकर ₹27,601.64 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले इसी पीरियड में यह ₹29,630 करोड़ था।

इसके पहले बुधवार 30 अप्रैल को Adani Group की Adani Power Ltd. ने वित्त वर्ष 2024-25 के मार्च में खत्म हुए चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में अडानी पावर लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.04% साल-दर-साल गिरकर 2,599.23 करोड़ होने की रिपोर्ट जारी की थी।

पिछले साल इसी पीरियड में Adani Power Ltd. का नेट प्रॉफिट ₹2,737.24 करोड़ था। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथे क्वार्टर में ₹14,237.40 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड के ₹13,363.69 करोड़ से 6.54% की वृद्धि दर्शाता है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख