मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड November 28, 2024, 19:15 IST
सारांश
अमेरिका में रिश्वखोरी के मामले में फंसे Adani Group के समर्थन में अबु धाबी की International Holding Company आई है। कंपनी का कहना है कि ग्रुप में निवेश को लेकर उसके विचार कायम हैं।
पहले फ्रांस की कंपनी बना चुकी है दूरी
अबु धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने कहा है कि वह अडानी ग्रुप का समर्थन करती है और उसें निवेश के कंपनी के इरादे पहले की तरह कायम हैं। कंपनी ने कहा कि अमेरिका में हुए केस के बावजूद वह अडानी ग्रुप में निवेश करेगी।
$100B की संपत्तियों को मैनेज करने वाले सबसे बड़े Sovereign Funds में से एक IHC का कहना है कि अडाानी ग्रुप के साथ उनकी पार्टनरशिप ग्रीन एनर्जी और सतत विकास के सेक्टर्स में उनके योगदान में भरोसे को दिखाती है।
कंपनी ने साफ किया है कि हर दूसरे निवेश की तरह उनकी टीम जरूरी जानकारियों और डिवेलपमेंट्स पर नजर रख रही है लेकिन फिलहाल निवेश को लेकर उसका इरादा बदला नहीं है।
IHC ने अप्रैल 2022 में अक्षय ऊर्जा संभालने वाली Adani Green Energy Ltd. (AGEL) और बिजली कंपनी Adani Transmission में करीब $500M का निवेश किया था। उसने ग्रुप की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises में $1B का निवेश किया था।
हालांकि बाद में बाद में, उसने AGEL में अपनी 1.26% हिस्सेदारी और Adani Energy Solutions Ltd में 1.41% हिस्सेदारी बेच दी थी लेकिन Adani Enterprises Ltd में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% की थी।
अडानी समूह ने एक स्टॉक फाइलिंग में दावा किया है कि गौतम अडानी और सागर अडानी के ऊपर अमेरिका के Foreign Corrupt Practices Act के तहत कोई चार्ज नहीं लगा है। हालांकि, कंपनी ने माना है कि धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की साजिश से जुड़े चार्ज लगाए गए हैं। कंपनी ने पहले इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि वह हर संभव कानूनी मदद लेगी।
इस केस की खबरें सामने आने के बाद एक ओर जहां फ्रांस की कंपनी TotalEnergies ने अडानी ग्रुप में निवेश करने से इनकार कर दिया था, वहीं भारत में सिक्यॉरिटी ऐंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने इस बात की पड़ताल शुरू कर दी थी कि क्या अडानी ग्रुप ने बाजार में अमेरिकी केस के बारे में जानकारी दी थी या नहीं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख