return to news
  1. Adani Enterprises Q4 Results: नेट प्रॉफिट में दिखी तगड़ी उछाल, EBITDA 19% भागा, डिविडेंड का भी ऐलान

मार्केट न्यूज़

Adani Enterprises Q4 Results: नेट प्रॉफिट में दिखी तगड़ी उछाल, EBITDA 19% भागा, डिविडेंड का भी ऐलान

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 01, 2025, 17:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

1 मई को जारी किए गए क्वार्टर 4 के नतीजे अडानी इंटरप्राइजेज के लिए दमदार रहे हैं। कंपनी ने जनवरी-मार्च क्वार्टर में 3,845 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड में दर्ज 451 करोड़ रुपये से 752% अधिक है।

शेयर सूची

ADANIENT
--
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने FY25 के Q4 के नतीजे जारी किए।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने गुरुवार यानी कि आज फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे और आखिरी क्वार्टर के नतीजे घोषित कर दिए। महाराष्ट्र दिवस के चलते आज भारतीय शेयर मार्केट बंद हैं, ऐसे में शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों पर सबकी नजरें टिकी होंगी। 1 मई को जारी किए गए क्वार्टर 4 के नतीजे अडानी एंटरप्राइजेज के लिए दमदार रहे हैं। कंपनी ने जनवरी-मार्च क्वार्टर में 3,845 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड में दर्ज 451 करोड़ रुपये से 752% अधिक है। अडानी विल्मर (जिसे अब AWL एग्री बिजनेस के नाम से जाना जाता है) में हिस्सेदारी बिक्री से 3,945.73 करोड़ रुपये के असाधारण प्रॉफिट के चलते यह तेज उछाल आया है, हालांकि ऑपरेशन्स से इसका रेवेन्यू 7% घटकर 27,601.64 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी पीरियड में यह 29,630 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि क्वार्टर के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज ने अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी 43.94% से घटाकर 30.42% कर दी। कंपनी का ऑपरेशनल प्रॉफिट, जिसे इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और परिशोधन (EBITDA) से पहले की इनकम के रूप में भी जाना जाता है, मार्च तिमाही के अंत में 19% बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले के इसी पीरियड में 3,646 करोड़ रुपये था। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 12.30% से 340 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 15.74% हो गया।

डिविडेंड का भी ऐलान

अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने प्रति शेयर 1.30 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ‘अडानी एंटरप्राइजेज में, हम ऐसे बिजनेस बना रहे हैं जो भारत के बुनियादी ढांचे और एनर्जी सेक्टर के लिए आगे का रास्ता तय करेंगे। फाइनेंशियल ईयर 2025 में हमारा शानदार प्रदर्शन पैमाने, गति और स्थिरता में हमारी ताकत का प्रत्यक्ष परिणाम है। हमारे इनक्यूबेटिंग बिजनेस में दमदार वृद्धि अनुशासित एग्जिक्यूशन, फ्यूचर फोकस्ड इन्वेस्टमेंट और ऑपरेशनल एक्सिलेंस, इनोवेशन और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता की शक्ति को दर्शाती है। जैसे-जैसे हम एनर्जी ट्रांजिशन, हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों और खनन सेवाओं में आगे बढ़ रहे हैं, हम नए मार्केट लीडर्स का निर्माण कर रहे हैं जो आने वाले दशकों में भारत की विकास कहानी को आगे बढ़ाएंगे।’

जनवरी-मार्च क्वार्टर के दौरान, AEL की ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम आर्म, अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) ने सोलर और विंड एनर्जी प्रोडक्शन में पर्याप्त प्रगति की। इसकी मॉड्यूल बिक्री सालाना 59% बढ़कर 4,263 मेगावाट हो गई। अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि कंपनी ने अतिरिक्त 6 गीगावाट सेल और मॉड्यूल लाइन के लिए कंस्ट्रक्शन भी शुरू कर दिया है। एएनआईएल ने अपनी विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) क्षमता को 2.25 गीगावॉट (सालाना 450 सेट) तक बढ़ाया और सस्टेनेबल एनर्जी में अपने योगदान के लिए आईसीसी ग्रीन एनर्जी अवॉर्ड जीता। क्वार्टर 4 के नतीजों से एक दिन पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1.43% गिरकर 2,297.70 रुपये पर बंद हुए थे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।