मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 15:30 IST
सारांश
अडानी एंटरप्राइजेज ने दूसरी तिमाही में 3,199 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा कमाया है, जो 84% ज्यादा है। हालांकि, कंपनी की कमाई 6% घटकर 21,249 करोड़ रह गई। कंपनी के बोर्ड ने 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को भी मंजूरी दी है।

अडानी ग्रुप की मेन कंपनी ने जारी किया तिमाही रिजल्ट
Adani Enterprises Q2 Results: गौतम अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे मंगलवार, 4 नवंबर को जारी कर दिए हैं। कंपनी के नतीजों में मिला-जुला रुख देखने को मिला है। जहां कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 84 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल आया है, वहीं दूसरी ओर कंपनी की रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की गई है। नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को भी मंजूरी दे दी है।
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 84 प्रतिशत बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा बेहद शानदार है क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि (Q2 FY25) में कंपनी ने 1,742 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। मुनाफे में यह जोरदार बढत कंपनी के लिए एक बड़ी राहत है, हालांकि दूसरे मोर्चों पर आंकड़े थोड़े कमजोर रहे हैं।
मुनाफे के विपरीत, कंपनी के रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इस तिमाही में कंपनी की आय 21,249 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 22,608 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस इस तिमाही में दबाव में दिखा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट, यानी EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई), 18.2 प्रतिशत घट गया। Q2 FY26 में यह 3,358 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4,106 करोड़ रुपये था। कमाई घटने और ऑपरेटिंग प्रॉफिट गिरने का सीधा असर कंपनी के मार्जिन पर दिखा है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 18.16 प्रतिशत (Q2 FY25) से घटकर 15.8 प्रतिशत (Q2 FY26) रह गया है।
तिमाही नतीजों के अलावा, अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने एक बड़े फैसले को मंजूरी दी है। बोर्ड ने 25,000 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाने का ऐलान किया है। यह राइट्स इश्यू पार्टली पेड-अप इक्विटी शेयरों के जरिए लाया जाएगा, जिनका फेस वैल्यू 1 रुपया होगा। यह इश्यू मौजूदा योग्य शेयरधारकों को दिया जाएगा, हालांकि इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी।
बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज ने अपने बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर भी अहम जानकारी दी है। कंपनी ने 8 अक्टूबर को ग्रीनफील्ड नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट से Q3 FY26 में ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी को नानासा-पिडगांव रोड प्रोजेक्ट के लिए प्रोविजनल कमर्शियल ऑपरेशन डेट (PCOD) भी मिल गई है। इसके साथ ही कंपनी के ऑपरेशनल रोड एसेट्स की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
कंपनी ने निवेश के मोर्चे पर भी बड़ी जानकारी दी है। कंपनी की सब्सिडियरी AdaniConnex ने गूगल (Google) के साथ एक बड़ी पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी के तहत, दोनों कंपनियां विशाखापत्तनम में भारत का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर कैंपस विकसित करेंगी। यह देश के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 19,982 करोड़ रुपये के संयुक्त ऑर्डर बुक के साथ तीन नए रोड प्रोजेक्ट और दो वॉटर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoAs) भी हासिल किए हैं।
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि अनुशासित एग्जीक्यूशन और स्ट्रैटेजिक डायवर्सिफिकेशन के साथ अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी बिजनेस इन्क्यूबेटर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट, डेटा सेंटर और रोड्स में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन उसके कोर इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो की बढती गति को दर्शाता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत के सबसे बड़े AI डेटा सेंटर के लिए गूगल के साथ साझेदारी और ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम में तेज प्रगति, भारत को एक सस्टेनेबल और टेक्नोलॉजी-संचालित भविष्य की ओर ले जाने के कंपनी के प्रयासों को तेज कर रही है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।