return to news
  1. अडानी एनर्जी का गिफ्ट सिटी में बड़ा कदम, नई ग्लोबल ट्रेजरी सेंटर कंपनी की हुई शुरुआत, शेयरों पर रहेगी नजर

मार्केट न्यूज़

अडानी एनर्जी का गिफ्ट सिटी में बड़ा कदम, नई ग्लोबल ट्रेजरी सेंटर कंपनी की हुई शुरुआत, शेयरों पर रहेगी नजर

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 22, 2025, 20:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की सहायक कंपनी ने गिफ्ट सिटी, गुजरात में 'ATSOL Global IFSC Ltd' नाम से एक नई फर्म बनाई है। यह कंपनी ग्लोबल ट्रेजरी सेंटर के रूप में काम करेगी।

अडानी ग्रुप

अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड ने नई कंपनी में 100% हिस्सेदारी ली है।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी की इकाई अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड ने एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी 'ATSOL Global IFSC Ltd' का गठन किया है। 22 दिसंबर को एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि नई इकाई का रजिस्ट्रेशन गुजरात के गिफ्ट सिटी (Gift City) में किया गया है। अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन ने इस नई कंपनी के ₹10 अंकित मूल्य वाले 50,000 इक्विटी शेयर कैश खरीदे हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ग्लोबल ट्रेजरी सेंटर के रूप में करेगी काम

गिफ्ट सिटी में स्थापित यह नई कंपनी मुख्य रूप से 'ग्लोबल ट्रेजरी सेंटर' की गतिविधियों को अंजाम देगी। इसे आईएफएससीए (वित्त कंपनी) विनियम, 2021 के तहत अनुमति दी गई है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात ने 22 दिसंबर 2025 को इसे रजिस्टर किया और अडानी एनर्जी को इसकी आधिकारिक सूचना सोमवार दोपहर करीब 3:51 बजे मिली। इस विस्तार का सीधा उद्देश्य कंपनी के वैश्विक वित्तीय प्रबंधन और ट्रेजरी संचालन को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाना है।

फोकस में रहेगा कंपनी का शेयर

सोमवार को एनएसई (NSE) पर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 2.18% की बढ़त के साथ ₹1,009.80 पर बंद हुए थे। हालांकि, नई कंपनी के गठन की खबर बाजार बंद होने के बाद आई, इसलिए मंगलवार को इस स्टॉक में विशेष हलचल देखने को मिल सकती है। इस शेयर ने 14 नवंबर 2025 को ₹1,050 का अपना 52-हफ्ते के हाई को छुआ था, जबकि इसका साल का लो लेवल ₹639.45 रहा है। साल 2025 में अब तक इस स्टॉक ने निवेशकों को 25% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है।

तिमाही नतीजे और मार्केट कैपिटलाइजेशन

कंपनी के हालिया वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (सितंबर तिमाही) में समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 20.9% की कमी आई और यह ₹533.97 करोड़ रहा। लाभ में इस गिरावट का मुख्य कारण पिछले साल की अवधि में ₹314 करोड़ का एकमुश्त टैक्स एडजस्टमेंट था। हालांकि, कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 6.66% बढ़कर ₹6,595.83 करोड़ पर पहुंच गया है। वर्तमान में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का कुल बाजार पूंजीकरण (Market Cap) ₹1.21 लाख करोड़ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख