return to news
  1. Adani Energy Q1 Results: जून तिमाही में ₹512.5 करोड़ का प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी 27% का उछाल

मार्केट न्यूज़

Adani Energy Q1 Results: जून तिमाही में ₹512.5 करोड़ का प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी 27% का उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 24, 2025, 16:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Energy Solutions Q1 Results: पिछले साल के घाटे की बड़ी वजह ₹1506 करोड़ का एकमुश्त (एक बार का) नुकसान था, जो इस तिमाही में नहीं रहा। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के ₹5378.5 करोड़ से 27 फीसदी बढ़कर ₹6819.3 करोड़ हो गया।

शेयर सूची

Adani Energy

Adani Energy Q1: कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 3.1 फीसदी बढ़कर ₹2315 करोड़ हो गया।

Adani Energy Q1 Results: अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने आज 24 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹512.5 करोड़ रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को ₹824 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी के शेयरों में आज 1.58 फीसदी की गिरावट रही और यह स्टॉक BSE पर 849.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ रुपये है।

पिछले साल के घाटे की बड़ी वजह ₹1506 करोड़ का एकमुश्त (एक बार का) नुकसान था, जो इस तिमाही में नहीं रहा। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के ₹5378.5 करोड़ से 27 फीसदी बढ़कर ₹6819.3 करोड़ हो गया।

कैसे रहे Adani Energy के नतीजे?

तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 3.1 फीसदी बढ़कर ₹2315 करोड़ हो गया। तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष के 42% से घटकर 34% हो गया। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स तिमाही आधार पर 21% कम रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 647.15 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली मार्च तिमाही में 6375 करोड़ रुपये से कंपनी का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़ा है।

अडानी एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि अमेरिका के न्याय विभाग (US DOJ) द्वारा जो आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उसका कंपनी के वित्तीय नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ा है। दरअसल, एक डायरेक्टर पर अमेरिकी एजेंसियों ने आरोप लगाए हैं, जिनमें धोखाधड़ी और जरूरी जानकारी छुपाने से जुड़े मामले शामिल हैं। लेकिन कंपनी ने साफ किया कि यह मामले कंपनी से संबंधित नहीं हैं।

नए अधिग्रहण की जानकारी

इस तिमाही में कंपनी ने REC Power Development and Consultancy के साथ एक समझौता किया और WRNES Talegaon Power Transmission की 100% हिस्सेदारी खरीदी। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में 3000 MVA (मेगा वोल्ट-एंपियर) की सबस्टेशन क्षमता और अन्य ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।