return to news
  1. AJC Jewel IPO: गहने बनाने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत हर जरूरी बात

मार्केट न्यूज़

AJC Jewel IPO: गहने बनाने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत हर जरूरी बात

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 23, 2025, 09:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

AJC Jewel IPO: कंपनी आईपीओ से होने वाली आय में से 2.63 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए करेगी। कर्ज चुकाने के लिए 8.90 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा।

AJC Jewel Manufacturers ipo

AJC Jewel Manufacturers एक गहने बनाने वाली कंपनी है।

AJC Jewel IPO: एसीजे ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ आज 23 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह BSE SME इश्यू है, जिसमें 26 जून तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा 15.39 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 90-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 16.20 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

AJC Jewel IPO का लॉट साइज

AJC ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स के आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को लोअर बैंड पर 1,08,000 रुपये और अपर बैंड पर 1,14,000 रुपये का निवेश करना होगा।

एंकर निवेशकों ने पहले ही प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 4.30 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है, जिसके तहत 4.52 लाख शेयर जारी किए गए हैं। अशरफ पी, कुन्हिमोहम्मद पी और फातिमा जस्ना कोट्टेकट्टू कंपनी के प्रमोटर हैं।

AJC Jewel IPO के जरूरी डेट्स

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 27 जून को होने की संभावना है। BSE SME प्लेटफॉर्म पर शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 1 जुलाई तय की गई है।

स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। इसके अलावा, मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड है।

AJC Jewel कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ से होने वाली आय में से 2.63 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए करेगी। कर्ज चुकाने के लिए 8.90 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा।

AJC Jewel का बिजनेस और फाइनेंशियल

AJC ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड एक गहने बनाने वाली कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2018 में हुई थी। यह चूड़ियां, कंगन, अंगूठियां, बालियां, हार और पायल बनाती है। यह गहने पुरुषों, औरतों और बच्चों – सभी के लिए बनते हैं। यह कंपनी कच्चे सोने से गहने बनाकर उन्हें डीलरों, शोरूम, कंपनियों और छोटी दुकानों को बेचती है।

कंपनी का कारखाना केरल के मालप्पुरम में है। यह जगह करीब 21,780 स्क्वायर फीट में फैली है। वहां 3D प्रिंटर, मशीनें और पॉलिश करने वाले उपकरण लगे हैं। फाइनेंशियल की बात करें तो AJC ज्वेल ने FY24 में 246.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.32 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख