मार्केट न्यूज़
6 min read | अपडेटेड August 29, 2025, 09:20 IST
सारांश
कौन सी तीन कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं, ये कंपनियां करती हैं, इनका बिजनेस कितना है, इनके आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या है, चलिए समझते हैं। Abril Paper Tech IPO, Snehaa Organics IPO और Sugs Lloyd IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं।
आज तीन एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं।
आईपीओ मार्केट में आज हलचल वाला दिन है, भले ही कोई मेनबोर्ड आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं खुल रहा है, लेकिन तीन एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। कौन सी तीन कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं, ये कंपनियां करती हैं, इनका बिजनेस कितना है, इनके आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या है, चलिए समझते हैं। Abril Paper Tech IPO, Snehaa Organics IPO और Sugs Lloyd IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। एक-एक करके इन सभी का कच्चा-चिट्ढा चलिए जानते हैं-
Abril Paper Tech का आईपीओ 13.42 करोड़ रुपये का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 13.42 करोड़ रुपये के 0.22 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। एब्रिल पेपर टेक का आईपीओ 29 अगस्त यानी कि आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और बोली लगाने का आखिरी दिन 2 सितंबर होगा। एब्रिल पेपर टेक आईपीओ के लिए अलॉटमेंट 3 सितंबर को फाइनलाइज किया जा सकता है, जबकि यह आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा और लिस्टिंग की संभावित डेट 5 सितंबर तय की गई है।
Abril Paper Tech IPO क्योंकि फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, तो इसकी कीमत प्रति शेयर 61 रुपये तय की गई है। आवेदन के लिए लॉट साइज 2,000 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 2,44,000.00 रुपये (4,000 शेयर) (ऊपरी मूल्य के आधार पर) है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 3 लॉट (6,000 शेयर) है, जिसकी कीमत 3,66,000 रुपये है। इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी का मार्केट मेकर बी.एन. राठी सिक्योरिटीज लिमिटेड है।
2023 में स्थापित, एब्रिल पेपर टेक, सब्लिमेशन हीट ट्रांसफर पेपर का एक लीडिंग मैनुफैक्चरर है। यह 30 GSM से 90 GSM तक, 24 से 72 इंच तक के अलग-अलग साइज के अलग-अलग तरह के कागज बनाता है। इसके प्रोडक्ट्स का व्यापक रूप से डिजिटल प्रिंटिंग उद्योग में इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें प्रिंटिंग, गारमेंट्स, टेक्सटाइल, होजरी और घरेलू पर्दे और फर्नीचर शामिल हैं। इसकी मैनुफैक्चरिंग यूनिट पलसाना, गुजरात में स्थित है। 31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच एब्रिल पेपर टेक लिमिटेड के रेवेन्यू में 142% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 52% की वृद्धि हुई।
स्नेहा ऑर्गेनिक्स का आईपीओ 32.68 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 32.68 करोड़ रुपये के 0.27 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। स्नेहा ऑर्गेनिक्स का आईपीओ 29 अगस्त यानी कि आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और बोली लगाने की आखिरी तारीख 2 सितंबर होगी। स्नेहा ऑर्गेनिक्स आईपीओ का अलॉटमेंट 3 सितंबर को फाइनलाइज किया जा सकता है। स्नेहा ऑर्गेनिक्स आईपीओ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 5 सितंबर तय की गई है।
स्नेहा ऑर्गेनिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 115 से 122 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 1,000 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹2,44,000.00 (2,000 शेयर) (ऊपरी मूल्य के आधार पर) है। अमीर निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ निवेश 3 लॉट (3,000 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 3,66,000 रुपये है। फास्ट ट्रैक फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी का मार्केट मेकर निर्माण शेयर ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड है।
अक्टूबर 2017 में स्थापित, स्नेहा ऑर्गेनिक्स लिमिटेड सॉल्वेंट रिकवरी सेक्टर में ऑपरेट करती है और सॉल्वेंट का इस्तेमाल करने वाले उद्योगों के लिए स्थायी समाधान देती है। कंपनी प्रयुक्त सॉल्वेंट जमा करती है और उनका फिर से इस्तेमाल करने के लिए आसवन और शुद्धिकरण तकनीकों का इस्तेमाल करती है। कंपनी सॉल्वेंट का सीधा व्यापार करती है, कच्चे माल की आपूर्ति करती है, गुणवत्ता का आकलन करती है और खुले बाजार में बेचती है। इसका हैदराबाद, तेलंगाना में 3,300 वर्ग फुट में एक मैनुफैक्चरिंग यूनिट है। 31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच स्नेहा ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के रेवेन्यू में 10% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 101% की वृद्धि हुई।
Sugs Lloyd IPO 85.66 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 85.66 करोड़ रुपये के 0.70 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। Sugs Lloyd IPO 29 अगस्त यानी कि आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 2 सितंबर को बोली लगाने का आखिरी दिन होगा। Sugs Lloyd IPO के लिए अलॉटमेंट 3 सितंबर को फाइनलाइज किया जा सकता है। Sugs Lloyd IPO बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 5 सितंबर तय की गई है।
Sugs Lloyd IPO का प्राइस बैंड 117 से 123 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 1,000 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 2,46,000 रुपये (2,000 शेयर) (ऊपरी मूल्य के आधार पर) है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ निवेश 3 लॉट (3,000 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 3,69,000 रुपये है। 3डाइमेंशन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी का मार्केट मेकर आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है।
2009 में स्थापित, Sugs Lloyd Ltd. एक प्रौद्योगिकी-संचालित इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है जो नवीकरणीय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर ऊर्जा, के साथ-साथ विद्युत संचरण, वितरण और सिविल EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) परियोजनाओं में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी सर्विसेज की एक वाइड रेंज देती है, जिसमें विद्युत संचरण और वितरण अवसंरचना का विकास, विद्युत उप-स्टेशनों का निर्माण, और मौजूदा विद्युत प्रणालियों का नवीनीकरण, उन्नयन और संशोधन शामिल है। 31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीचSugs Lloyd Ltd. के रेवेन्यू में 159% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 60% की वृद्धि हुई।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।