मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड June 20, 2025, 07:50 IST
सारांश
Safe Enterprises Retail Fixtures IPO: सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्सचर्स आईपीओ के जरिए 161.13 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्राइस बैंड 131-138 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसमें 1.16 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है।
आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज का इरादा IPO के जरिए 27 करोड़ रुपये जुटाने का है।
IPO निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। आज 20 जून को तीन कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। इनमें Aakaar Medical Technologies, Safe Enterprises Retail Fixtures और Mayasheel Ventures शामिल हैं। ये तीनों ही NSE SME इश्यू हैं, जिनमें 24 जून तक निवेश का मौका रहेगा। यहां हमने इन सभी आईपीओ की पूरी जानकारी दी है।
आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज का इरादा आईपीओ के जरिए 27 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 37.50 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए इसमें कोई बिक्री नहीं होगी। इश्यू के लिए 68-72 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 25 जून को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 27 जून तय की गई है। इसके लिए लॉट साइज 1600 शेयरों का है। अपर बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,15,200 रुपये का निवेश करना होगा।
दिलीप रमेश मेसवानी और बिंदी दिलीप मेसवानी कंपनी के प्रमोटर हैं। इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इसका बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एलेक्रिटी सिक्योरिटीज लिमिटेड है।
आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की शुरुआत साल 2013 में हुई थी। यह एक एस्थेटिक मेडिकल कंपनी है, जो खास कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और डिवाइसेज बनाती और बेचती है। कंपनी त्वचा विशेषज्ञों, प्लास्टिक सर्जनों, सौंदर्य चिकित्सकों, कॉस्मेटोलॉजिस्ट के लिए विशेष उत्पादों का कारोबार करती है।
सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्सचर्स आईपीओ के जरिए 161.13 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्राइस बैंड 131-138 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसमें 1.16 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है।
शेयरों का अलॉटमेंट 25 जून को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग की तारीख 27 जून है। आईपीओ के लिए लॉट साइज 1,000 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 1,38,000 रुपये का निवेश करना होगा।
कंपनी के प्रमोटर सलीम शब्बीर मर्चेंट, मिकदाद सलीम मर्चेंट, हुजेफा सलीम मर्चेंट और मुनीरा सलीमभाई मर्चेंट हैं। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड है।
सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्स्चर लिमिटेड की शुरुआत 1976 में हुई थी। यह कंपनी दुकानों में लगने वाले फर्नीचर और डिस्प्ले सिस्टम (जैसे शेल्फ, रैक आदि) को डिज़ाइन, तैयार, सप्लाई और इंस्टॉल करती है।
यह कंपनी फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और डिपार्टमेंटल स्टोर्स जैसी कई रिटेल दुकानों के लिए कस्टमाइज सॉल्यूशन देती है। कंपनी दुकानों में सामान की सजावट, सही जगह पर रखने, स्टोरेज और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का हल देती है। यह डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक की पूरी सेवा देती है, ताकि ग्राहक की जरूरतों के अनुसार दुकान को बेहतर और आकर्षक बनाया जा सके।
मायाशील वेंचर्स का इश्यू साइज 27.28 करोड़ रुपये है। इसके लिए 44-47 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसमें 58.05 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है।
शेयरों का अलॉटमेंट 25 जून को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग की संभावित तारीख 27 जून तय की गई है। लॉट साइज 3,000 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,41,000 रुपये लगाने होंगे।
कंपनी के प्रमोटर अमित गर्ग, मीनू गर्ग और प्रभात राजपूत हैं। नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है।
मायाशीला वेंचर्स लिमिटेड की शुरुआत मई 2008 में हुई थी। यह कंपनी सड़कें और हाइवे बनाने का काम करती है, खासकर NHIDCL और अन्य सरकारी विभागों के लिए। कंपनी एक्सप्रेसवे, हाईवे, फ्लाईओवर और पुल जैसे बड़े और जटिल प्रोजेक्ट्स का निर्माण, बदलाव और विकास करती है।
कंपनी ने बिजली से जुड़े काम भी किए हैं, जैसे पावर हाउस बनाना, स्ट्रीट लाइट लगाना, और ट्रांसमिशन लाइन बिछाना। इस कंपनी के ग्राहक मुख्य रूप से सरकारी विभाग हैं, और इसकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा सरकारी टेंडर से आता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।