return to news
  1. फेड इंटरेस्ट रेट पर फैसला समेत पांच ऐसे फैक्टर्स, जो तय करेंगे शेयर मार्केट की चाल, जानें डीटेल में

मार्केट न्यूज़

फेड इंटरेस्ट रेट पर फैसला समेत पांच ऐसे फैक्टर्स, जो तय करेंगे शेयर मार्केट की चाल, जानें डीटेल में

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 14, 2025, 13:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियां, रुपये-डॉलर का रुख और कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव भी सप्ताह के दौरान बाजार के रुख को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस तरह से पांच ऐसे फैक्टर्स हैं, जो इस सप्ताह शेयर मार्केट की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

शेयर मार्केट

शेयर मार्केट में किन पांच फैक्टर्स का दिख सकता है असर?

स्थानीय शेयर मार्केट की दिशा इस सप्ताह फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों और थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़ों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-भारत व्यापार मोर्चे पर आगे कोई भी घटनाक्रम भी शेयर मार्केट के रुख को प्रभावित करेगा। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियां, रुपये-डॉलर का रुख और कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव भी सप्ताह के दौरान बाजार के रुख को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस तरह से पांच ऐसे फैक्टर्स हैं, जो इस सप्ताह शेयर मार्केट की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘आगे की ओर देखते हुए, इस सप्ताह का प्रमुख ग्लोबल घटनाक्रम 17 सितंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे होंगे। अमेरिकी रोजगार बाजार में सुस्ती के संकेतों को देखते हुए, बाजार ब्याज दरों में कम-से-कम 0.25% की कटौती की उम्मीद कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘घरेलू मोर्चे पर, अमेरिका-भारत व्यापार मोर्चे पर कोई भी का घटनाक्रम बाजार की धारणा को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण कारक बना रहेगा। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह इस गति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।’

पिछले सप्ताह क्या कुछ हुआ?

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,193.94 पॉइंट्स या 1.47% चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 373 पॉइंट्स या 1.50% के फायदे में रहा। शुक्रवार को निफ्टी में लगातार आठवें सेशन में तेजी दर्ज की गई, जबकि सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन फायदे में रहा। ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ-टेक फर्म एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पोनमुडी आर ने कहा, ‘अमेरिकी और एशियाई मार्केट में आशावाद के साथ ग्लोबल धारणा प्रमुख ‘चालक’ बनी हुई है, जो फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों की वजह से है। इससे जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ रही है।’

कौन से हैं बाकी तीन फैक्टर्स?

विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियां, रुपये-डॉलर का रुख और कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव भी सप्ताह के दौरान बाजार के रुख को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख-संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘भारतीय शेयर मार्केट में धीरे-धीरे तेजी जारी रहने की संभावना है। इस सप्ताह, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कटौती के बाद उपभोग बढ़ने की उम्मीद, अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को लेकर धारणा में सुधार से समर्थन मिला।’

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।