return to news
  1. 400 गुना रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स हैं ये, गिरावट में भी बेंचमार्क से ज्यादा दिया प्रॉफिट, देखें लिस्ट

मार्केट न्यूज़

400 गुना रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स हैं ये, गिरावट में भी बेंचमार्क से ज्यादा दिया प्रॉफिट, देखें लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 07:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mutual Fund: 1995 में लॉन्च हुआ निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड लगातार शानदार रिटर्न दे रहा है। इस फंड ने निवेशकों को 22.36 फीसदी सालाना रिटर्न दिया और एसआईपी पर 22.69 फीसदी का रिटर्न मिला। इसे वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग मिली है।

Mutual Fund

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को 8 अक्टूबर 1995 को लॉन्च किया गया था।

Mutual Fund: लंबी अवधि में इक्विटी म्यूचुअल फंड की बेहतरीन स्कीमों में निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को म्यूचुअल फंड का बिग बॉस भी कहा जा सकता है। यह मिड कैप फंड 30 साल में निवेशकों का पैसा 400 गुना से ज्यादा बढ़ा चुका है। इसने हर साल औसतन 22 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। ऐसे रिटर्न देने वाले आज कुल 4 फंड के बारे में डीटेल समझने वाले हैं.

निवेशकों को मिला दमदार रिटर्न

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को 8 अक्टूबर 1995 को लॉन्च किया गया था। शुरुआत से अब तक इसने लंप सम निवेश पर 22.36 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। वहीं एसआईपी पर यह रिटर्न 22.69 फीसदी सालाना रहा। फंड की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी अब 22 करोड़ रुपये में बदल चुकी है।

फैक्ट शीट के मुताबिक 31 जुलाई 2025 तक इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 38,581 करोड़ रुपये था। रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.55 फीसदी और डायरेक्ट प्लान का 0.71 फीसदी था। 5 सितंबर 2025 तक इसका एनएवी 4109.3987 रुपये रहा। इसके स्टैंडर्ड डेविएशन 15.85, बीटा 0.92 और शॉर्प रेश्यो 1.49 फीसदी दर्ज किया गया।

बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने पिछले तीन साल में 26.48 फीसदी और पांच साल में 31.01 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। वहीं इसका बेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई इसी अवधि में 24.71 फीसदी और 30.42 फीसदी सालाना रिटर्न दे पाया। यानी यह फंड अपने बेंचमार्क से भी बेहतर साबित हुआ है।

रिटर्न के लिहाज से ये तीन भी बेस्ट

एचडीएफसी मिड कैप फंड जून 2007 में लॉन्च हुआ था और आज मिड कैप कैटेगरी का सबसे लोकप्रिय म्यूचुअल फंड माना जाता है। अलग-अलग मार्केट कंडीशंस में लगातार औसत से बेहतर रिटर्न देकर इस फंड ने निवेशकों का भरोसा जीता है। पिछले पांच साल में इसने 31.2% का CAGR रिटर्न दिया है, जो बेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 TRI से ज्यादा है।

फरवरी 2020 में शुरू हुआ बंधन स्मॉलकैप फंड भी तेजी से निवेशकों की पसंद बन रहा है। जुलाई 2025 तक इसका AUM 14,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है। इस फंड ने पांच साल में 29.3% का SIP रिटर्न दिया है। यानी 10,000 रुपये की मासिक SIP अब 12.3 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड अक्टूबर 2018 में लॉन्च हुआ और यह भी मजबूत प्रदर्शन दिखा रहा है। जुलाई 2025 तक इसका AUM 7,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसमें 69 स्टॉक्स का पोर्टफोलियो है। पिछले पांच साल में इसने 27.58% का SIP रिटर्न दिया है, जिससे 6 लाख रुपये का निवेश 11.8 लाख रुपये तक बढ़ गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।