return to news
  1. KENT RO Systems Ltd, Karamtara Engineering Limited समेत चार कंपनियों के IPO लाने की मिली मंजूरी, यहां देखें हर एक डीटेल

मार्केट न्यूज़

KENT RO Systems Ltd, Karamtara Engineering Limited समेत चार कंपनियों के IPO लाने की मिली मंजूरी, यहां देखें हर एक डीटेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 10, 2025, 14:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SEBI ने KENT RO Systems Ltd और Karamtara Engineering Limited समेत चार कंपनियों के IPO लाने की मंजूरी दे दी है। चलिए एक नजर डालते हैं कि इन आईपीओ के इश्यू किस तरह के होंगे।

आईपीओ

SEBI से चार कंपनियों को मिली आईपीओ लाने की मंजूरी

KENT RO Systems Ltd, Karamtara Engineering Limited समेत चार कंपनियों को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) यानी कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट नियामक SEBI (Securities and Exchange Board of India) से मंजूरी मिल गई है। SEBI यानी कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की ओर से मंगलवार को दिए गए अपडेट के मुताबिक अन्य दो कंपनियां ट्रांसफॉर्मर कम्पोनेंट मैनुफैक्चरिंग मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज और ‘वाइंडिंग’ प्रोडक्ट्स मैनुफैक्चर करने वाली विद्या वायर्स हैं जिन्हें आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है।

इस अपडेट के मुताबिक चारों कंपनियों ने जनवरी में आईपीओ डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए थे। इन्हें 3 से 6 जून के बीच सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली। इस बीच, साई इंफिनियम ने 4 जून को अपने आईपीओ डॉक्यूमेंट्स वापस ले लिए थे। इन कंपनियों की ओर से दाखिल आईपीओ डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, केंट आरओ सिस्टम्स का आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स के एक करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ऑफर फॉर सेल, OFS) पर आधारित है।

करमतारा इंजीनियरिंग का प्रस्तावित आईपीओ 1,350 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश शेयर और प्रमोटर्स के 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन है। मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का 450 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक नहीं है। वहीं विद्या वायर्स का आईपीओ 320 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर और प्रमोटर्स द्वारा एक करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश का कॉम्बिनेशन है। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। पिछले करीब एक महीने से आईपीओ मार्केट में फिर से काफी हलचल देखने को मिल रही है। कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर मार्केट में एंट्री मारने का प्लान बना चुकी हैं।

भाषा इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।