return to news
  1. 3B Films के IPO ने दिया झटका, BSE SME पर 3% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए शेयर

मार्केट न्यूज़

3B Films के IPO ने दिया झटका, BSE SME पर 3% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 06, 2025, 12:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

3B Films Limited की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। यह कंपनी वडोदरा, गुजरात में स्थित है और Cast Polypropylene (CPP) और Cast Polyethylene (CPE) फिल्मों का निर्माण करती है, जो पैकिंग और थर्मोफॉर्मिंग चीजों में काम आती हैं।

3B Films IPO

3B Films IPO: आईपीओ के लिए ऑफर प्राइस 50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया।

3B Films IPO: हाई क्वालिटी वाली प्लास्टिक पैकेजिंग फिल्म बनाने वाली कंपनी 3बी फिल्म्स के शेयरों की आज मार्केट में एंट्री हो गई है। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को निराश किया। यह शेयर BSE SME पर आज 6 जून को 3 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। शेयर की शुरुआत ₹48.5 प्रति शेयर के भाव पर हुई, जो ₹50 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 3 फीसदी या ₹1.5 कम है।

3बी फिल्म्स के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी गिरावट जारी रही। इस समय यह स्टॉक लिस्टिंग प्राइस से करीब 5 फीसदी लुढ़ककर 46.08 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

3B Films IPO के बारे में

3बी फिल्म्स इस आईपीओ के जरिए 33.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी। आईपीओ के लिए ऑफर प्राइस 50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। इसके तहत 17.76 करोड़ रुपये के 35.52 लाख नए शेयर जारी किए गए।

इसके अलावा, 15.99 करोड़ रुपये के 31.98 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई। आईपीओ से प्राप्त फंड का उपयोग कैपिटल एक्सपेंडिचर के साथ-साथ इसकी वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

3B Films का बिजनेस

3B Films Limited की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। यह कंपनी वडोदरा, गुजरात में स्थित है और Cast Polypropylene (CPP) और Cast Polyethylene (CPE) फिल्मों का निर्माण करती है, जो पैकिंग और थर्मोफॉर्मिंग चीजों में काम आती हैं।

कंपनी अलग-अलग तरह की प्लास्टिक फिल्में बनाती है, जिसमें पारदर्शी, मेटल वाली, सफेद और अपारदर्शी, रिटॉर्ट फिल्म, एंटी-फॉग, ईजी-पील और EVOH फिल्म शामिल हैं।

3B ग्रुप का हिस्सा होने के नाते यह कंपनी लगातार रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) पर ध्यान देती है ताकि नए और खास प्रोडक्ट्स बनाए जा सकें। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट दुबई, नेपाल, श्रीलंका और कई अफ्रीकी देशों में भी शुरू किया है।

3B Films का क्या है आगे का प्लान?

3B Films अब अपने प्लांट में प्रिंटिंग और लैमिनेशन की नई मशीनें लगाने जा रही है। इसका मतलब है कि अब पैकिंग का पूरा काम एक ही जगह किया जा सकेगा। कंपनी के चेयरमैन और एमडी अशोकभाई धनजीभाई बाबरिया का कहना है, “हमने CPP और CPE फिल्मों में अच्छी पकड़ बनाई है। अब हम प्रिंटिंग और लैमिनेशन जोड़कर ऐसी चीजें बनाना चाहते हैं जो सीधे कस्टमर के इस्तेमाल के लिए तैयार हों और वो भी बेहतरीन क्वालिटी, ज्यादा किफायती और कस्टमाइज तरीके से।”

3B Films का फाइनेंशियल (करोड़ में)

पीरियड31 दिसंबर 202431 मार्च 202431 मार्च 202331 मार्च 2022
एसेट्स152.89144.84133.04130.74
रेवेन्यू57.1876.4072.8268.07
PAT4.204.290.92-0.34
नेटवर्थ0.0030.9126.6025.67
रिजर्व और सरप्लस0.009.705.414.49
कुल उधार0.00106.5598.5699.33
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख