return to news
  1. Upcoming IPOs: देखें, इस हफ्ते कौन से 3 मेनबोर्ड, 4 SME IPO होंगे लॉन्च; 6 कंपनियां जो करेंगी स्टॉक एक्सचेंज पर एंट्री

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: देखें, इस हफ्ते कौन से 3 मेनबोर्ड, 4 SME IPO होंगे लॉन्च; 6 कंपनियां जो करेंगी स्टॉक एक्सचेंज पर एंट्री

Upstox

5 min read | अपडेटेड January 06, 2025, 08:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: मेनबोर्ड इशू में से ₹410.05 करोड़ का Standard Glass Lining Technology का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 6 जनवरी को खुलेगा। वहीं, Capital Infra Trust & Quadrant Future Tek का आईपीओ मंगलवार, 7 जनवरी को लॉन्च होगा।

जनवरी के महीने में निवेशकों के लिए शेयर बाजार में होंगे कई मौके

जनवरी के महीने में निवेशकों के लिए शेयर बाजार में होंगे कई मौके

साल 2025 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए काफी गहमागहमी वाली होने जा रही है। 6 जनवरी को शुरू हो रहे हफ्ते में 7 आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) निवेशकों का ध्यान खीचेंगे। इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले इन आईपीओ में से 3 मेनबोर्ड इशू हैं जबकि 4 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लॉन्च होने वाले SME IPO हैं। इनके अलावा 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कम से क 6 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट भी होंगी।

क्या होगा इस हफ्ते?

मेनबोर्ड इशू में से ₹410.05 करोड़ का Standard Glass Lining Technology का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 6 जनवरी को खुलेगा। वहीं, Capital Infra Trust और Quadrant Future Tek के आईपीओ मंगलवार, 7 जनवरी को लॉन्च होंगे। SME IPO में से Indobell Insulation Limited भी सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा जबकि बाकी तीनों इशू मंगलवार को लॉन्च होंगे।

एक नजर डालते हैं इस हफ्ते लॉन्च होने वाले मेनबोर्ड आईपीओ पर-

Standard Glass Lining Technology IPO

Standard Glass Lining Technology IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 6 जनवरी को खुलेगा। ₹410.05 करोड़ के इस इशू में ₹210 करोड़ की कीमत के 1.50 करोड़ नए शेयर्स की सेल है जबकि ₹200.05 करोड़ की कीमत के 1.42 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। यह इशू बुधवार, 8 जनवरी तक चलेगा।

इस पब्लिक ऑफर के लिए कंपनी ने ₹133 से ₹140 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 107 शेयर्स का एक लॉट तय किया गया है जिसकी कुल कीमत ₹14,980 है।

कंपनी इंजिनियरिंग उपकरणों से जुड़ी एक बड़ी निर्माता है। यह फार्मासूटिल, केमिकल, पेंट, बायोटेक्नॉलजी, और फूड-बेवरेज इंडस्ट्री को डिजाइन, इंजिनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन जैसे सलूशन देती है। यह रिएक्शन सिस्टम, स्टोरेज, ड्राइगिं सिस्टम जैसी कैटिगिरी से जुड़े 65 से ज्यादा प्रॉडक्ट बनाती है।

यह आईपीओ से आने वाला कैपिटल बकाये चुकाने, सब्सिडियरी में निवेश, बिजनेस के विस्तार, कैपिटल खर्चों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाएगी।

Capital Infra Trust Invit IPO

Capital Infra Trust Invit आईपीओ मंगलवार, 7 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ₹1,578 करोड़ का यह ऑफर 9 जनवरी तक शेयर्स की नीलामी के लिए खुला रहेगा। इसमें 10.77 करोड़ नए शेयर्स हैं जबकि 5.01 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹99 से ₹100 प्रति शेयर के बीच तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज ₹15,000 की कुल कीमत के 150 शेयर्स का है। Capital Infra Trust एक इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट है जिसे Gawar Construction Limited ने स्पॉन्सर किया है।

Quadrant Future Tek IPO

Quadrant Future Tek Limited IPO भी मंगलवार, 7 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा। ₹290 करोड़ के इस आईपीओ में 1 करोड़ नए शेयर्स की सेल है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड ₹275 से ₹290 प्रति शेयर का तय किया है।

खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज ₹14,500 की कीमत के 50 शेयर्स का है। कंपनी रेलवे प्रॉजेक्ट कवच के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करती है।

इस हफ्ते लॉन्च होने वाले 4 SME IPO

इस हफ्ते सबसे पहले सोमवार, 6 जनवरी को Indobell Insulation Limited का आईपीओ लॉन्च होगा। ₹10.14 करोड़ के इस आईपीओ के लिए शेयर्स की कीमत ₹46 प्रति शेयर तय की गई है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 3,000 शेयर्स का है।

इसके बाद मंगलवार, 7 जनवरी को तीन SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। BR Goyal Infrastructure Limited के ₹85.21 करोड़ के आईपीओ में 63.12 लाख नए शेयर्स की सेल होगी। इसके लिए प्राइस बैंड ₹128 से ₹135 प्रति शेयर का रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 1000 शेयर्स का है।

Delta Autocorp Limited के ₹54.60 करोड़ के आईपीओ में 38.88 लाख नए शेयर्स और 3.12 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। वहीं, Avax Apparels & Ornaments Limited का आईपीओ ₹1.92 करोड़ का है। इसके लिए शेयर्स की की कीमत ₹70 प्रति शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 2,000 शेयर्स का है। ये तीनों इशू गुरुवार, 9 जनवरी को बंद हो जाएंगे।

इस हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज पर उतरने वाले 6 आईपीओ-

सबसे पहले मंगलवार, 7 जनवरी को Indo Farm Equipment Limited का मेनबोर्ड इशू NSE और BSE पर लॉन्च होगा। कंपनी के शेयर्स का अलॉटमेंट शुक्रवार, 3 जनवरी को फाइनल हो गया था। इसे तीन दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।

केमिल कंपनी Technichem Organics Limited भी BSE SME प्लेटफॉर्म पर मंगलवार, जनवरी को उतरेगी। इनके अलावा Fabtech Technologies Cleanrooms IPO शुक्रवार, 10 जनवरी, Davin Sons और Parmeshwar Metal 9 जनवरी को BSE SME प्लेटफॉर्म पर उतरेंगे। वहीं, Leo Dry Fruits & Spices 8 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज में एंट्री करेगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख