मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड October 28, 2025, 07:32 IST
सारांश
IPOs this week: 28 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच एक-दो नहीं बल्कि कुल पांच आईपीओ आ रहे हैं, जिसमें से तीन मेनबोर्ड आईपीओ हैं, जबकि दो एसएमई आईपीओ भी हैं।

28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच खुलने जा रहे हैं पांच आईपीओ
IPOs this Week: 28 अक्टूबर यानी कि आज से 31 अक्टूबर के बीच आईपीओ मार्केट में जबर्दस्त हलचल देखने को मिलेगी। इन चार दिनों में कुल पांच आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं, जिसमें लेंसकार्ट और ओर्कला इंडिया जैसे मेनबोर्ड आईपीओ भी शामिल हैं। पांच आईपीओ में से तीन मेनबोर्ड आईपीओ हैं, जबकि दो एसएमई आईपीओ हैं। गेम चेंजर्स टेक्सफैब, और सेफक्योर सर्विसेज जहां एसएमई आईपीओ हैं, वहीं ओर्कला, स्टड्स और लेंसकार्ट मेनबोर्ड आईपीओ हैं। चलिए एक नजर डालते हैं, इन सभी आईपीओ से जुड़ी अहम तारीखों, प्राइस बैंड और लॉट साइज पर-
सब्सक्रिप्शन विंडो: 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर
अलॉटमेंट डेट: 31 अक्टूबर
लिस्टिंग डेटः 4 नवंबर (बीएसई एसएमई पर)
प्राइस बैंडः 96 से 102 रुपये
लॉट साइज (रिटेल इन्वेस्टर्स): एक एप्लीकेशन के लिए 1,200 (मिनिमम इन्वेस्टमेंट- 2,44,800 रुपये, 2,400 शेयर)
लॉट साइज (HNI): 3 लॉट (3,600 शेयर) मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 3,67,200 रुपये
सब्सक्रिप्शन विंडो: 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर
अलॉटमेंट डेट: 3 नवंबर
लिस्टिंग डेटः 6 नवंबर (बीएसई और एनएसई)
प्राइस बैंडः 695 से 730 रुपये
लॉट साइज (रिटेल इन्वेस्टर्स): एक एप्लीकेशन के लिए लॉट साइज 20, मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 14,600 रुपये (20 शेयर)
लॉट साइज (sNII): 14 लॉट (280 शेयर), 2,04,400 रुपये
लॉट साइज (bNII): 69 लॉट (1,380 शेयर), 10,07,400 रुपये
सब्सक्रिप्शन विंडो: 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर
अलॉटमेंट डेट: 3 नवंबर
लिस्टिंग डेटः 6 नवंबर (बीएसई एसएमई पर)
प्राइस बैंडः 102 रुपये
लॉट साइज (रिटेल इन्वेस्टर्स): एक एप्लिकेशन के लिए 1,200 शेयरों का लॉट, 2,44,800 रुपये (2,400 शेयर)
लॉट साइज (HNI इन्वेस्टर्स): 3 लॉट (3,600 शेयर), 3,67,200 रुपये
सब्सक्रिप्शन विंडो: 30 अक्टूबर से 3 नवंबर
अलॉटमेंट डेट: 4 नवंबर
लिस्टिंग डेटः 7 नवंबर (बीएसई और एनएसई)
प्राइस बैंडः 557 से 585 रुपये
लॉट साइज (रिटेल इन्वेस्टर्स): एक एप्लीकेशन के लिए लॉट साइज 25, मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 14,625 रुपये (25 शेयर)
लॉट साइज (sNII): 14 लॉट (350 शेयर), 2,04,750 रुपये
लॉट साइज (bNII): 69 लॉट (1,725 शेयर), 10,09,125 रुपये
सब्सक्रिप्शन विंडो: 21 अक्टूबर से 4 नवंबर
अलॉटमेंट डेट: 6 नवंबर
लिस्टिंग डेटः 10 नवंबर (बीएसई और एनएसई)
प्राइस बैंडः 382 से 402 रुपये
लॉट साइज (रिटेल इन्वेस्टर्स): एक एप्लीकेशन के लिए लॉट साइज 37, मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 14,874 रुपये (37 शेयर)
लॉट साइज (sNII): 14 लॉट (518 शेयर), 2,08,236 रुपये
लॉट साइज (bNII): 68 लॉट (2,516 शेयर), 10,11,432 रुपये
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।