बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 13, 2024, 17:43 IST
सारांश
Zomato ने सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹176 करोड़ का रिपोर्ट किया था। पिछले साल इसी तिमाही में ₹36 करोड़ का प्रॉफिट आया था।
इसके पहले CCI की जांच के घेरे में थी कंपनी
ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato को ठाणे में Goods & Services (GST) विभाग ने ₹803.4 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है। इसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है।
Zomato ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि डिलिवरी चार्ज पर ब्याज और जुर्माने के साथ GST का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा है कि वह उचित अथॉरिटी के सामने अपील दायर करेगी क्योंकि उसका मानना है कि उसका केस मजबूत है।
इससे पहले जोमैटो और स्विगी पर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे थे। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि CCI ने दोनों को कुछ रेस्तरां को प्राथमिकता देने का दोषी पाया है।
हालांकि, इसे लेकर दोनों कंपनियों ने सफाई दी थी कि उन पर सिर्फ आरोप लगे हैं और CCI ने कोई आखिरी फैसला नहीं किया है। जोमैटो ने कहा था कि वह देश ने कानूनों का पालन करती है।
Zomato ने सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹176 करोड़ का रिपोर्ट किया था। पिछले साल इसी तिमाही में ₹36 करोड़ का प्रॉफिट आया था। यही नहीं, जल्द ही कंपनी SENSEX पर भी उतरने वाली है।
BSE की सब्सिडियरी Asia Index Private Ltd ने ऐलान किया था कि जोमैटो 23 दिसंबर को SENSEX पर उतरेगी। यह कदम कंपनी के लिए एक बड़ा कदम होगा जिसने पिछले एक साल में रेकॉर्ड ग्रोथ देखी है। कंपनी के शेयर्स पिछले 12 महीने में 154% और 2024 में ही 138% ऊपर चढ़ चुके हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख