बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 04, 2025, 18:03 IST
सारांश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि आज के समय में दुनिया भारत को एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देख रही है और इंडियन इंडस्ट्री को इस बात का फायदा भी उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाला समय भारतीय इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा होने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एक तरफ जहां दुनियाभर में अनिश्चितताओं के बादल मंडरा रहे हैं, कहीं युद्ध छिड़ा हुआ है, तो कहीं टैरिफ को लेकर जंग जारी है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन इंडस्ट्री से ऐसे समय में ग्लोबल मौकों का फायदा उठाने के लिए बड़े कदम उठाने की बात कही है। मोदी का मानना है कि दुनिया भारत को एक ऐसे भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देख रही है, जो क्वालिटी प्रोडक्ट्स का उत्पादन कर सकता है। रेगुलेटरी, इन्वेस्टमेंट और बिजनेस सुगमता के लिए बजट के बाद आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वर्ल्ड लेवल पर आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सप्लाई चेन में बाधा के बीच दुनिया को आज एक भरोसेमंद पार्टनर की जरूरत है जो हाइ क्वालिटी प्रोडक्ट्स बना सके और जिसकी सप्लाई-चेन विश्वसनीय हो।
मोदी ने उद्योग जगत से कहा, ‘हमारा देश ये करने में सक्षम है, आप सभी सक्षम हैं, ये हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है। मैं चाहता हूं कि हमारी इंडस्ट्री इन अपेक्षाओं को सिर्फ दर्शक बनकर न देखे। हम दर्शक बनकर नहीं रह सकते, आपको इसमें अपना रोल तलाशना होगा, आपको अपने लिए मौके तलाशने होंगे।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार पिछले 10 सालों से इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम कर रही है और उसने सुधारों, फाइनेंशियल अनुशासन, ट्रांसपेरेंसी और समावेशी ग्रोथ के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज भारत ग्लोबल इकॉनमी के लिए ग्रोथ इंजन है। भारत ने कठिन समय में भी अपनी मजबूती को साबित किया है... आज हर देश भारत के साथ अपनी आर्थिक भागीदारी को मजबूत करना चाहता है। हमारे मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को इस मौके का लाभ उठाना चाहिए।’ मोदी ने कहा कि सरकार की निरंतरता और सुधारों के प्रति भरोसे के कारण उद्योग जगत को नया आत्मविश्वास मिला है। मोदी ने कहा, ‘मैं मैनुफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर के हितधारकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले वर्षों में भी यह जारी रहेगा। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और बड़े कदम उठाएं। देश के मैनुफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए नए रास्ते खोले गए हैं।’
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख