return to news
  1. IT डिपार्टमेंट ने क्यों ठोके अडानी ग्रुप की ACC Ltd. पर 23 करोड़ के दो अलग जुर्माने, क्या है अब आगे का रास्ता?

बिजनेस न्यूज़

IT डिपार्टमेंट ने क्यों ठोके अडानी ग्रुप की ACC Ltd. पर 23 करोड़ के दो अलग जुर्माने, क्या है अब आगे का रास्ता?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 03, 2025, 15:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ACC Limited: कंपनी को इन जुर्मानों के संबंध में नोटिस 1 अक्टूबर 2025 को मिले। उसने कहा कि इन दंडों का वित्तीय गतिविधि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एसीसी, अडानी सीमेंट का हिस्सा अंबुजा सीमेंट की अनुषंगी कंपनी है।

एसीसी लिमिटेड

एसीसी लिमिटेड पर क्यों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ठोके दो जुर्माने

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एसीसी लिमिटेड पर कुल 23.07 करोड़ रुपये के दो अलग-अलग जुर्माने लगाए हैं। अडानी ग्रुप की सह कंपनी एसीसी लिमिटेड अपीलीय प्राधिकारियों के समक्ष इस जुर्माने को चुनौती देगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आकलन वर्ष (Assessment Year, AY) 2015-16 के लिए कथित तौर पर ‘आय का गलत विवरण प्रस्तुत करने’ के लिए 14.22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं AY 2018-19 के लिए ‘आय कम बताने’ के मामले में 8.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसीसी ने गुरुवार को शेयर मार्केट को दी सूचना में बताया, ‘कंपनी, निर्धारित समय-सीमा के अंदर आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील दायर करके दोनों आदेशों का विरोध करेगी। साथ ही संबंधित आदेशों के तहत लगाए गए जुर्माने पर रोक लगाने की मांग करेगी।’

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कंपनी को इन जुर्मानों के संबंध में नोटिस 1 अक्टूबर 2025 को मिले। उसने कहा कि इन दंडों का वित्तीय गतिविधि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एसीसी, अडानी सीमेंट का हिस्सा अंबुजा सीमेंट की अनुषंगी कंपनी है। अंबुजा सीमेंट के पास कंपनी में 50% से अधिक हिस्सेदारी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जो नोटिस भेजे हैं, वह इसके उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप का हिस्सा बनने से पहले की अवधि से जुड़े हैं।

अडानी ग्रुप ने 6.4 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे में स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह से अंबुजा सीमेंट्स और उसकी अनुषंगी कंपनी एसीसी लिमिटेड का सितंबर 2022 में अधिग्रहण किया था। अब इस मामले में आगे क्या होगा, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। एसीसी लिमिटेड की अपील के बाद क्या फैसला लिया जाता है, उससे तय होगा कि उन्हें यह जुर्माना भरना पड़ेगा या कुछ नरमी मिलेगी?

फाइनेंशियल ईयर 2025 की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, एसीसी ने 21,762 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया और साल के दौरान 39 मिलियन टन सीमेंट बेचा। शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में बीएसई पर एसीसी के शेयर 0.67% बढ़कर 1,840.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख