return to news
  1. Sriram Krishnan: कौन हैं भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन जिन्हें डॉनल्ड ट्रंप ने बनाया Artificial Intelligence पर सलाहकार

बिजनेस न्यूज़

Sriram Krishnan: कौन हैं भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन जिन्हें डॉनल्ड ट्रंप ने बनाया Artificial Intelligence पर सलाहकार

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 23, 2024, 17:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sriram Krishnan चेन्नै में पैदा हुए और 21 साल की उम्र में अमेरिका शिफ्ट हो गए। उन्होंने इसके पहले Elon Musk के साथ X को स्थापित करने के लिए भी काम किया है।

चेन्नै में पले-बढ़े श्रीराम कृष्णन (तस्वीर: @sriramk)

चेन्नै में पले-बढ़े श्रीराम कृष्णन (तस्वीर: @sriramk)

दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जा चुके डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी ऑन्त्रप्रन्योर और वेंचर कैपिटलिस्ट श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस( Artificial Intelligence, AI) पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नॉमिनेट किया है।

चेन्नै में पैदा हुए और कांचीपुरम से ग्रैजुएशन की पढ़ाई करने वाले श्रीराम कृष्णन AI पर ‘वाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी पॉलिसी’ में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे। इस बारे में प्रेसिडेंट इलेक्ट ट्रंप ने ऐलान किया है।

AI, साइंस टेक्नॉलजी पर सलाह

ट्रंप ने कहा है कि श्रीराम वाइट हाउस की AI टीम के साथ मिलकर इस क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व स्थापित करने पर फोकस करेंगे। इसके साथ ही वह साइंस और टेक्नॉलजी पर राष्ट्रपति की अडवाइजरी काउंसिल के साथ काम करते हुए AI नीति को आकार देने और समन्वय करने में मदद करेंगे।

चेन्नै से अब तक का सफर

कृष्णन ने कांचीपुरम के SRM इंजिनियरिंग कॉलेज से इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी में बीटेक किया था। 21 साल की उम्र में वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। 2005 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ शुरुआत करने के बाद वह ‘ट्विटर’, ‘याहू’, ‘फेसबुक’ और ‘स्नैप’ में प्रॉडक्ट टीमों के साथ जुड़े रहे और टीम को लीड किया।

कृष्णन अब डेविड ओ. साक्स के साथ वाइट हाउस के लिए काम करेंगे। ट्रंप ने डेविड को ‘वाइट हाउस AI और क्रिप्टो ज़ार’ नॉमिनेट किया है। वहीं, कृष्णन ने इस पद के लिए नॉमिनेट किए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह इस मौके के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

कर चुके हैं फेमस पॉडकास्ट

कृष्णन चर्चा में साल 2021 में आए थे जब उनका पॉडकास्ट ‘दि आरती ऐंड श्रीराम शो’ फेमस हो गया था। इसे पहले दि गुड टाइम शो कहा गया था। इसमें वह अपनी पत्नी आरती राममूर्ति के साथ थे।

मस्क के साथ मिलकर X 'बनाया'

उन्होंने साल 2022 में X (पहले ट्विटर) को रीवैंप करने के लिए Tesla के मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) के साथ भी काम किया है।

कृष्णन के अलावा ट्रंप की टीम में जय भट्टाचार्य, विवेक रामास्वामी, हरमीत के ढिल्लों और काश पटेल जैसे कई भारतीय नाम शामिल हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख