return to news
  1. Bank Holidays in June: बैंकों में किस दिन होगी ईद की छुट्टी, जून में कब-कब बैंक रहेंगे बंद... डीटेल्स यहां

बिजनेस न्यूज़

Bank Holidays in June: बैंकों में किस दिन होगी ईद की छुट्टी, जून में कब-कब बैंक रहेंगे बंद... डीटेल्स यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 02, 2025, 07:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Eid-Ul-Adha Holiday: जून के महीने में बैंकों में कई दिन छुट्टियां रहने वाली हैं। इस महीने देश के ज्यादातर हिस्सों में ईद-उल-अजहा या बकरीद मनाई जाएगी। इसके अलावा इस महीने 5 रविवार को छुट्टी मिलेगी। इन छुट्टियों पर बैंकों में होने वाले काम बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन सेवाओं, एटीएम से काम लिया जा सकेगा।

देश के ज्यादातर हिस्सों में 7 जून को बैंक ईद-उल-अजहा के मौके पर बंद रहेंगे। (तस्वीर: Shutterstock)

देश के ज्यादातर हिस्सों में 7 जून को बैंक ईद-उल-अजहा के मौके पर बंद रहेंगे। (तस्वीर: Shutterstock)

Bank Holidays in June: जून के महीने में गर्मियों की छुट्टियां हों तो कई लोग ट्रिप पर निकल जाते हैं या घर में कुछ जरूरी काम करवाने लगते हैं। ऐसे में पैसे से जुड़ी किसी जरूरत के लिए बैंक भी जाना पड़ सकता है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने किस-किस दिन बैंक बंद रह सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) बैंकों में हर महीने होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। RBI देश के अलग-अलग क्षेत्रों के तहत आने वाले बैंक किस दिन बंद रहेंगे, इसकी पूरी जानकारी देता है।

RBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जून के महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में पड़ने वाले त्योहारों-मौकों पर 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें से ज्यादातर छुट्टियां सिर्फ कुछ ही क्षेत्रों में होंगी और देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे।

इनके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ इस महीने पांच रविवार पर वीकेंड की छुट्टी भी होगी।

यहां डीटेल में देखते हैं जून के महीने में किस दिन देश के किस हिस्से में बंद रहेंगे बैंक-
- 6 जून इस दिन केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम क्षेत्रों के बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस शुक्रवार को ईद-उल-अजाह (ईद-उल-अजहा)/ बकरीद के मौके पर इन दोनों क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे।
- 7 जून देश के ज्यादातर हिस्सों में इस शनिवार को ईद-उल-जुहा/ बकरीद की छुट्टी होगी। इस दिन जिन क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे उनमें अगरतला, आइजॉल,बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद -आंध्र प्रदेश, हैदराबाद- तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला और श्रीनगर शामिल हैं।
- 11 जून इस बुधवार को संत गुरु कबीर जयंती/ सागा दावा के मौके पर हिमाचल प्रदेश के शिमला और सिक्किम के गंगटोक क्षेत्रों के बैंक बंद रहेंगे।
- 27 जून इस शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर और मणिपुर के इंफाल क्षेत्र में रथ यात्रा/ कांग (रथजात्रा) के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 30 जून महीने के आखिरी सोमवार पर मिजोरम के आइजॉल क्षेत्र में रेमना नी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

यहां ध्यान देने की बात यह है कि जिन दिनों में बैंकों में छुट्टी होगी, उन दिनों में सिर्फ बैंक ऑफिस से जुड़े काम नहीं होंगे। यानी चेक, डीडी जमा करने जैसे काम नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि, ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी और मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी। इनके अलावा एटीएम से पैसे भी निकाले जा सकेंगे।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।