return to news
  1. दुनिया के टॉप 5 सबसे अमीर लोगों में शुमार इस शख्स ने रिटायरमेंट से सबको चौंकाया, किसे बनाया उत्तराधिकारी?

बिजनेस न्यूज़

दुनिया के टॉप 5 सबसे अमीर लोगों में शुमार इस शख्स ने रिटायरमेंट से सबको चौंकाया, किसे बनाया उत्तराधिकारी?

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 04, 2025, 13:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

रिटायरमेंट के ऐलान दिन भी वॉरेन बफेट की नेट वर्थ में 2.96 बिलियन जुड़े हैं। 94 साल के बफेट बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वह साल 2025 यानी कि इसी साल के अंत तक बर्कशायर हैथवे के सीईओ के पद से हट जाएंगे।

वॉरेन बफेट

वॉरेन बफेट ने संन्यास लेकर सबको चौंकाया

Warren Buffet Retirement: दुनिया के टॉप 5 सबसे अमीर लोगों में शुमार वॉरेन बफेट ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। 4 मई को अपडेट हुए ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में वॉरेन बफेट 169 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे। रिटायरमेंट ऐलान के दिन भी वॉरेन बफेट की नेट वर्थ में 2.96 बिलियन जुड़े हैं। 94 साल के बफेट बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वह साल 2025 यानी कि इसी साल के अंत तक बर्कशायर हैथवे के सीईओ के पद से हट जाएंगे।

वॉरेन बफेट ने शनिवार को बर्कशायर हैथवे की एनुअल शेयरहोल्डर्स मीटिंग में यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया, उन्होंने घोषणा की कि वह साल के अंत में सीईओ के पद से हट जाएंगे और वाइस चेयरमैन ग्रेग एबेल को बागडोर सौंप देंगे। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ जब 94 वर्षीय बफेट ने अपनी 60वीं मीटिंग की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने मार्केट, ट्रेड, फिस्कल पॉलिसी और पूंजीवाद के भविष्य पर व्यापक टिप्पणी की।

बफेट ने पुष्टि की कि वह इस वीकेंड बोर्ड मीटिंग के दौरान एबेल को सीईओ के रूप में रेकमंड करने का प्लान बना रहे हैं। बफेट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह समय आ गया है जब ग्रेग को साल के अंत में कंपनी का सीईओ बन जाना चाहिए। वह इसमें शामिल रहेंगे, लेकिन इस पर अंतिम फैसला एबेल का होगा। मार्केट बहुत लंबे समय तक अस्थिर है, हमारे पास हमेशा एक देश के रूप में बहुत सारी समस्याएं होती हैं, लेकिन यह एक ऐसी समस्या है जिसे हम खुद ही लाते हैं। अगर आप इसे खराब करने का कोई तरीका चुनते हैं, तो इसमें मुद्रा शामिल होगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘ट्रेड एक एक्टिव वॉर हो सकता है। हम एक समृद्ध दुनिया चाहते हैं... ऐसी नहीं जहां कुछ देश कहें, 'हा, हा, हा। हम जीत गए। मेरे जीवन का सबसे भाग्यशाली दिन वह दिन है जब मैं अमेरिका में पैदा हुआ। अगर मैं आज पैदा होता, तो मैं गर्भ में तब तक बातचीत करता रहता जब तक कि वे न कहें, ‘तुम अमेरिका में हो सकते हो।’

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।