return to news
  1. Vodafone Idea के CEO बोले- AGR मामले में सरकार से लॉन्ग-टर्म और बेस्ट समाधान चाहती है कंपनी

बिजनेस न्यूज़

Vodafone Idea के CEO बोले- AGR मामले में सरकार से लॉन्ग-टर्म और बेस्ट समाधान चाहती है कंपनी

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 12, 2025, 12:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vodafone Idea Share Price: अभिजीत किशोर ने कहा, ‘हम उस समाधान की तलाश में हैं जो सबसे सही और सरकार के लॉन्ग-टर्म दृष्टिकोण के हिसाब से हो। हमारा मानना ​​है कि क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश हाल ही में आया है इसलिए बैंकों को लॉन्ग-टर्म फाइनेंसिंग के लिए उस पर थोड़ी निर्भरता होगी।’

शेयर सूची

IDEA
--
वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया के सीईओ अभिजीत किशोर ने क्या कुछ कहा

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया कर्ज में डूबा हुआ है और कई वजहों से लगातार सुर्खियों में भी बना हुआ है। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अभिजीत किशोर ने कहा कि कंपनी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है और उसे उम्मीद है कि वह 78,500 करोड़ रुपये के समायोजित सकल राजस्व (Adjusted Gross Revenue, AGR) बकाया के लिए बेस्ट और लॉन्गटर्म हल निकाल लेगी। अभिजीत किशोर ने कहा कि कंपनी फंड जुटाने के लिए बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (Non-banking financial company, NBFC) समेत कई स्रोतों से संपर्क कर रही है, जो लॉन्ग-टर्म फाइनेंसिंग के लिए एजीआर मामले के समाधान पर भी निर्भर करता है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के दूसरे क्वार्टर के नतीजे में वोडाफोन आइडिया का घाटा कुछ कम हुआ है और यही वजह है कि वोडाफोन आइडिया के शेयर ग्रीन में ट्रेड हो रहे हैं। आज की बात करें तो वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 1.46% की तेजी देखी गई और शेयर 10.39 रुपये पर ट्रेड होते दिखे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अभिजीत किशोर ने कहा, ‘हम उस समाधान की तलाश में हैं जो सबसे सही और सरकार के लॉन्ग-टर्म दृष्टिकोण के हिसाब से हो। हमारा मानना है कि क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश हाल ही में आया है इसलिए बैंकों को लॉन्ग-टर्म फाइनेंसिंग के लिए उस पर थोड़ी निर्भरता होगी।’ सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फाइनेंशियल ईयर 2016-17 तक के पीरियड के लिए उठाए गए अतिरिक्त एजीआर मांग के बारे में पुनर्विचार करने और उचित फैसला लेने की अनुमति दी है। साथ ही ब्याज और जुर्माना सहित सभी एजीआर बकाया का व्यापक रूप से पुनर्मूल्यांकन और समाधान करने की भी अनुमति दी है।

अभिजीत किशोर ने कहा कि सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी की एजीआर देनदारी लगभग 78,500 करोड़ रुपये थी। कंपनी सूचना के अनुसार, ‘30 सितंबर 2025 तक वोडाफोन आइडिया का बैंकों से बकाया ऋण (अर्जित लेकिन देय नहीं ब्याज सहित) 15.421 करोड़ रुपये है। स्पेक्ट्रम के लिए आस्थगित भुगतान दायित्व (अर्जित लेकिन देय नहीं, ब्याज सहित) है, जो फाइनेंशियल ईयर 2043-44 तक के साल में देय है और एजीआर जो फाइनेंशियल ईयर 2030-31 तक के सालों में देय है कुल मिलाकर 201409 करोड़ रुपये है।’ वीआईएल (वोडाफोन आइडिया लिमिटेड) को चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 12,132 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है और 30 सितंबर तक इसकी नेट वर्थ नेगेटिव 82,460 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही के अंत में कंपनी का कुल ऋण 2.02 लाख करोड़ रुपये था।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख