return to news
  1. USA-China Tariff War: अमेरिका पर जमकर बरसा चीन- अगर युद्ध ही चाहिए, तो हम लड़ने को तैयार

बिजनेस न्यूज़

USA-China Tariff War: अमेरिका पर जमकर बरसा चीन- अगर युद्ध ही चाहिए, तो हम लड़ने को तैयार

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 05, 2025, 07:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका में टेंशन और बढ़ती हुई नजर आ रही है। चीन ने अमेरिका के बढ़ाए हुए टैरिफ और इसको लेकर दिए गए बहाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही अमेरिका को चेतावनी भी दी है कि अगर वह युद्ध चाहता है, तो चीन इसके लिए तैयार है।

चीन और अमेरिका

चीन और अमेरिका में टैरिफ को लेकर ठनी

टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच टेंशन और बढ़ती नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दूसरी बार गद्दी संभाली है, कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिसको लेकर दुनिया भर में हंगामा मचा हुआ है। ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको के अलावा चीन पर भी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया, जिसको लेकर चीन ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। चीन ने साफ कह दिया कि अगर अमेरिका टैरिफ, ट्रेड या किसी भी तरह का युद्ध ही चाहता है, तो चीन अंत तक लड़ेगा।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, 'फेंटेनाइल मुद्दा चीनी आयात पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ाने के लिए बहुत ही घटिया बहाना है। हमारे अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हमारे प्रतिरोध पूरी तरह से वैध और जरूरी हैं। अमेरिका के अंदर फेंटेनाइल संकट के लिए कोई और नहीं, बल्कि खुद अमेरिका ही जिम्मेदार है। अमेरिकी लोगों के प्रति मानवता और सद्भावना की भावना से, हमने इस मुद्दे से निपटने में अमेरिका की मदद करने के लिए मजबूत कदम उठाए हैं। हमारी कोशिशों को मान्यता देने के बजाय, अमेरिका ने चीन पर सारा दोष मढ़ने और टैरिफ बढ़ाने के साथ चीन पर दबाव डालने और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की है।'

जिन ने आगे कहा, 'अमेरिका इस तरह से अपनी मदद करने के लिए हमें सजा दे रहा है। यह अमेरिका की समस्या का समाधान नहीं करेगा और हमारे काउंटर नारकोटिक्स बातचीत और सहयोग को कमजोर करेगा। हम धमकी से डरते नहीं हैं, हम पर धौंस जमाना काम नहीं करता है। दबाव, जबरदस्ती या धमकी चीन से निपटने का सही तरीका नहीं है। चीन पर ज्यादा से ज्यादा दबाव डालने वाला कोई भी व्यक्ति गलत व्यक्ति को चुन रहा है और गलत अनुमान लगा रहा है। अगर अमेरिका सच में फेंटेनाइल मुद्दे को सुलझाना चाहता है, तो सही बात यह है कि वह चीन के साथ परामर्श करे और एक-दूसरे को बराबरी का दर्जा दे। अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या कोई और युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।'

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख