return to news
  1. Donald Trump ने भारत को 'दोस्त' बोलकर दिया भारी भरकम टैरिफ का जख्म, इस वजह से ठोकी पेनल्टी भी

बिजनेस न्यूज़

Donald Trump ने भारत को 'दोस्त' बोलकर दिया भारी भरकम टैरिफ का जख्म, इस वजह से ठोकी पेनल्टी भी

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 30, 2025, 18:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Donald Trump Announces 25% Tariffs On India: भारत और अमेरिका लंबे समय से ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन इस पर अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस बीच अब ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इसके पहले ट्रंप ने संकेत दिया था कि भारत पर 20 से 25 फीसदी तक का टैरिफ लगाया जा सकता है।

Donald Trump

Donald Trump ने घोषणा की कि भारत 1 अगस्त, यानी शनिवार से अमेरिका को 25 फीसदी टैरिफ देगा।

Donald Trump Announces Tariffs On India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज 30 जुलाई को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने जुर्माना लगाने की भी घोषणा की। बता दें कि भारत और अमेरिका लंबे समय से ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन इस पर अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस बीच अब ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इसके पहले ट्रंप ने संकेत दिया था कि भारत पर 20 से 25 फीसदी तक का टैरिफ लगाया जा सकता है।

एक अगस्त से लागू होगा टैरिफ: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर घोषणा की कि भारत 1 अगस्त, यानी शनिवार से अमेरिका को 25 फीसदी टैरिफ देगा। ट्रंप ने लिखा कि भारत हमारा दोस्त है, लेकिन अब तक हमारा व्यापार बहुत कम रहा है क्योंकि भारत के टैरिफ (आयात शुल्क) दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। भारत में कई कड़े और गैर-आर्थिक व्यापार प्रतिबंध हैं, जो व्यापार को मुश्किल बनाते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत अधिकतर सैन्य सामान रूस से खरीदता है, और रूस और चीन के साथ मिलकर सबसे ज्यादा ऊर्जा (तेल-गैस) लेता है। ये सब तब हो रहा है जब दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में युद्ध बंद करे। यह कहते हुए उन्होंने भारत पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया है।

ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौता अभी अंतिम रूप नहीं ले पाया है और संकेत दिया कि भारतीय आयातों पर संभवतः 20% से 25% तक का टैरिफ लगाने पर विचार किया जा सकता है।

इस साल 2 अप्रैल को ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया। इसके बाद इसे 90 दिनों के लिए 9 जुलाई तक और फिर 1 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अमेरिका कई देशों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है।

क्यों अटक गई भारत-अमेरिका की ट्रेड डील

भारत ने अब तक अमेरिका की उन मांगों को मानने से इनकार किया है, जिनमें कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर आयात शुल्क (टैरिफ) कम करने की बात कही गई थी। इन क्षेत्रों को लेकर भारतीय किसान संघों ने पहले ही साफ कर दिया है कि इन्हें किसी भी व्यापार समझौते से दूर रखा जाना चाहिए।

दरअसल, भारत ने अब तक किसी भी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) में डेयरी उत्पादों पर कोई छूट नहीं दी है। दूसरी ओर, अमेरिका चाहता है कि उसे भारत में इलेक्ट्रिक वाहन, पेट्रोकेमिकल्स, सेब, डेयरी उत्पाद, वाइन और जेनेटिकली मोडिफाइड फसलों जैसे उत्पादों के लिए बड़ा बाजार और ज्यादा पहुंच मिले।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।