return to news
  1. US India Tariff: भारत को 26% अतिरिक्त टैरिफ से 9 जुलाई तक राहत, रंग लाएगी US के साथ जारी ट्रेड डील पर चर्चा?

बिजनेस न्यूज़

US India Tariff: भारत को 26% अतिरिक्त टैरिफ से 9 जुलाई तक राहत, रंग लाएगी US के साथ जारी ट्रेड डील पर चर्चा?

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 11, 2025, 08:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

India US Trade Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 26% अतिरिक्त टैरिफ से फिलहाल राहत मिल गई है। 9 जुलाई तक के लिए इन्हें स्थगित कर दिया गया है। इससे निर्यातकों को कुछ उम्मीद बंधी है। वहीं, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है।

वाइट हाउस के मुताबिक सभी देशों पर लगा 10% का बेसलाइन टैरिफ अभी लागू है।

वाइट हाउस के मुताबिक सभी देशों पर लगा 10% का बेसलाइन टैरिफ अभी लागू है।

US Tariff on India: पिछले 10 दिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड टैरिफ पर फैसलों ने व्यापार को कई बार चौंकाया है। एक दिन पहले 10 अप्रैल को टैरिफ पर 90 दिनों की राहत देने के बाद अब अमेरिका ने ऐलान किया है कि भारत पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को भी फिलहाल रोक दिया गया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

वाइट हाउस की ओर से आदेश जारी किया गया है कि भारत पर लगाए गए अतिरिक्त सीमा शुल्क को इस साल 9 जुलाई तक स्थगित कर दिया जाएगा। इस सरकारी आदेश के मुताबिक, भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, वाइट हाउस के मुताबिक संबंधित देशों पर लगाया गया 10 प्रतिशत आधार शुल्क लागू रहेगा।

ट्रंप का दावा, राष्ट्रहित पर फोकस

ट्रंप ने 2 अप्रैल को करीब 60 देशों से आयातित उत्पादों पर शुल्क लगाने और भारत जैसे देशों पर अलग से उच्च शुल्क लगाने की घोषणा की थी। ट्रंप के इस कदम से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में झींगा से लेकर इस्पात उत्पादों तक की बिक्री प्रभावित होने का अंदेशा था।

ट्रंप के मुताबिक टैरिफ के जरिए वह अमेरिका के बड़े व्यापार घाटे को कम करने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने पर टारगेट कर रहे हैं। इसके बाद से भारतीय व्यापारियों, खासकर निर्यातकों के बीच चिंता फैली ही थी, बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।

हालांकि, अमेरिका ने भारत पर जो 26% का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया जो थाइलैंड, वियतनाम और चीन जैसे प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में कम है। वहीं, बुधवार को ट्रंप ने जहां ज्यादातर देशों को टैरिफ से राहत दी, चीन के ऊपर इसे बढ़ाकर 125% कर दिया गया।

शुल्क वृद्धि का यह आदेश 9 अप्रैल से प्रभावी हो गया था लेकिन ट्रंप ने अब इसे 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। हालांकि, शुल्क का यह निलंबन हांगकांग, मकाऊ के अलावा चीन पर लागू नहीं है।

एक व्यापार विशेषज्ञ ने कहा कि इस्पात, एल्युमीनियम (12 मार्च से प्रभावी) और वाहन एवं वाहन कलपुर्जा (3 अप्रैल से) पर लगा 25% शुल्क भी जारी रहेगा।

निर्यातकों के निकाय फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि सेमीकंडक्टर, दवा और कुछ ऊर्जा उत्पाद शुल्क पर छूट की श्रेणी में हैं।

US के साथ बातचीत जारी

ट्रंप का दावा है कि टैरिफ का आदेश लागू होने के बाद से 75 विदेशी व्यापार सहयोगी अमेरिका से बातचीत कर चुके हैं। व्यापारिक रिश्तों में उनके असमानता स्वीकारना, और अमेरिका के राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को मानना एक बड़ा कदम है।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यातकों से परेशान ना होने के लिए कहा है और भरोसा दिलाया है कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के तहत सही बैलेंस बनाने पर काम कर रहा है। दोनों देश द्विपश्रीय व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं जिसके जरिए दोनों के बीच $191 अरब के व्यापार को साल 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख