return to news
  1. ट्रैफिक चालान के नाम पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, एक क्लिक और उड़ जाएंगे हजारों रुपये

बिजनेस न्यूज़

ट्रैफिक चालान के नाम पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, एक क्लिक और उड़ जाएंगे हजारों रुपये

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 11, 2026, 11:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आजकल साइबर अपराधी फर्जी ट्रैफिक चालान के मैसेज भेजकर लोगों को ठग रहे हैं। ये मैसेज असली जैसे दिखते हैं, जिनमें दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते की जानकारी चोरी हो जाती है। हाल ही में एक महिला को 590 रुपये का फर्जी चालान भेजकर 97,900 रुपये ठगने की कोशिश की गई।

fake challan message on your phone 11 jan

फर्जी ई-चालान मैसेज में दिए गए संदिग्ध लिंक पर कभी क्लिक न करें।

आजकल साइबर अपराधियों ने लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए एक नया तरीका निकाला है। वे ट्रैफिक चालान के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ये संदेश इस तरह तैयार किए जाते हैं कि देखने में बिल्कुल असली और आधिकारिक लगते हैं। अपराधी इसमें एक लिंक देते हैं और दावा करते हैं कि आपका चालान बकाया है, जिसे न भरने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। डर और जल्दबाजी में लोग उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिससे उनके बैंक खाते या कार्ड की जानकारी ठगों के पास पहुंच जाती है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एक महिला के साथ हुई बड़ी ठगी

हाल ही में ऑनलाइन ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। एक महिला, जिसने कुछ समय पहले यात्रा की थी, उसके फोन पर एक मैसेज आया। इसमें लिखा था कि उसका एक ट्रैफिक चालान अभी तक जमा नहीं हुआ है। महिला को लगा कि शायद सफर के दौरान उससे कोई ट्रैफिक नियम टूट गया होगा, इसलिए उसने उस मैसेज को सच मान लिया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे 590 रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया। चूंकि रकम बहुत छोटी थी, इसलिए महिला को कोई शक नहीं हुआ। उसने भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुना, जो आगे चलकर बड़ी मुसीबत बन सकता था।

बैंक की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

जैसे ही महिला ने अपने कार्ड का विवरण भरा, उसके पास बैंक से एक फोन आया। बैंक अधिकारी ने उसे सचेत किया कि उसके खाते से 97,900 रुपये के लेनदेन की कोशिश की जा रही है। यह सुनते ही महिला दंग रह गई और उसे तुरंत अहसास हुआ कि वह किसी बड़े फ्रॉड का शिकार होने वाली है। उसने बिना देरी किए बैंक को बताया कि यह ट्रांजेक्शन उसने नहीं किया है। बैंक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस लेनदेन को रोक दिया और महिला के कार्ड को ब्लॉक कर दिया। इस तरह महिला की सूझबूझ और बैंक की समय पर मिली सूचना से करीब एक लाख रुपये चोरी होने से बच गए।

आधिकारिक पोर्टल से ही करें जांच

अधिकारी बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि इस तरह के फर्जी मैसेज बहुत आम हो गए हैं। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। अगर आपको अपने वाहन का चालान चेक करना है, तो हमेशा सरकार के आधिकारिक परिवहन ई-चालान पोर्टल पर जाएं या सीधे ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करें। सरकारी विभाग कभी भी इस तरह के निजी लिंक भेजकर तुरंत भुगतान करने का दबाव नहीं बनाते हैं। किसी भी मैसेज पर आंख मूंदकर भरोसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

सुरक्षा के लिए अपनाएं ये तरीके

ठगी से बचने के लिए कुछ सावधानियां बहुत जरूरी हैं। कभी भी वॉट्सऐप या एसएमएस के जरिए मिली किसी भी एपीके फाइल या अटैचमेंट को डाउनलोड न करें। सरकारी विभाग कभी भी इस तरह की फाइलें नहीं भेजते हैं। अगर आपके साथ कभी ऐसी कोई घटना हो या कोई संदिग्ध मैसेज मिले, तो तुरंत साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा आप अपने नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन में भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहें और इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी साझा करें ताकि वे भी सुरक्षित रह सकें।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख