return to news
  1. Titan खरीदेगा UAE के Damas में 72% हिस्सेदारी, ₹2,500 Cr की डील गल्फ देशों में बढ़ाएगी पैठ: रिपोर्ट

बिजनेस न्यूज़

Titan खरीदेगा UAE के Damas में 72% हिस्सेदारी, ₹2,500 Cr की डील गल्फ देशों में बढ़ाएगी पैठ: रिपोर्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 26, 2025, 18:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Titan-Damas Deal: तनिश्क जूलरी ब्रांड की पेरंट कंपनी Titan जल्द ही Damas International के साथ बड़ी डील कर सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जुलाई-सितंबर के बीच ₹2,500 करोड़ में कंपनी Damas में 72% तक हिस्सेदारी खरीद सकती है। इससे टाइटन की गल्फ मार्केट में मौजूदगी मजबूत होगी। Damas के गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल क्षेत्र में 300 से ज्यादा स्टोर हैं और ये ग्राफ, मिकिमोटो, रोबेर्टो कॉइन जैसे लग्जरी ब्रांड्स ऑफर करती है।

टाइटन का तनिश्क जूलरी सेगमेंट में है सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक।

टाइटन का तनिश्क जूलरी सेगमेंट में है सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक।

टाटा ग्रुप की अग्रणी लाइफस्टाइल कंपनी Titan जल्द ही UAE की जूलरी रीटेल चेन Damas International में भारी हिस्सेदारी खरीद सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे वक्त से चल रही यह बातचीत अब काफी आगे बढ़ चुकी है और इस साल यह डील जुलाई से सितंबर के बीच फाइनल हो सकती है।

इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टाइटन Damas में 72% तक की हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी से बातचीत कर रही है। इसको लेकर कुछ महीने पहले भी खबरें आई थीं और अब यह डील आगे बढ़ती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि FY26 की दूसरी तिमाही में यह फाइनल हो सकती है।

Damas के गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल क्षेत्र में 300 से ज्यादा स्टोर हैं और ये ग्राफ, मिकिमोटो, रोबेर्टो कॉइन जैसे लग्जरी ब्रांड्स ऑफर करती है। वहीं, टाइटन के तनिश्क, जोया, कैरेटलेन और मिया इसके जूलरी बिजनेस की पहचान हैं।

टाइटन भी दुबई में एक स्टोर के साथ GCC में एंट्री कर चुकी है। तनिश्क ने अरब डिजाइन्स को ध्यान में रखते हुए नए कलेक्शन भी लॉन्च किए हैं।

रिपोर्ट में बताया है कि Damas ने हिस्सेदारी के बदले ₹3,000 करोड़ की डिमांड रखी थी जबकि टाइटन की ओर से ₹2,500 करोड़ का ऑफर दिया गया है। वहीं, अगर टाइटन 72% हिस्सेदारी खरीदती है तो Mannai Corporation का हिस्सा घटकर 28% रह जाएगा जो अभी पूरा है।

वहीं, टाइटन की वित्तीय परफॉर्मेंस की बात करें तो वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 13% का इजाफा दर्ज किया है। FY25 में यह ₹871 करोड़ रहा जबकि FY24 में यह ₹771 करोड़ था।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि बिक्री बढ़ने से उसकी कमाईआ और मुनाफा ऊपर चढ़े हैं। चौथी तिमाही में टाइटन की कुल आमदनी बढ़कर ₹14,049 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹11,472 करोड़ थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में टाइटन का शुद्ध लाभ ₹3,337 करोड़ रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के ₹3,496 करोड़ के मुकाबले 5% कम है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹57,818 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में ₹47,501 करोड़ थी।

साल 1984 में टाटा ग्रुप और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के जॉइंट वेंचर के तौर पर सिर्फ घड़ियों के व्यापार के लिए स्थापित हुई टाइटन आज जूलरी, चश्मे से लेकर सेंट और तमाम फैशन एक्सेसरीज के लिए पसंदीदा ब्रांड है।

इसका जूलरी ब्रांड तनिश्क 1994 में लॉन्च हुआ था। मार्च 31, 2023 तक कंपनी का जूलरी मार्केट में 7% हिस्सा था। इसके देशभर के 250 से ज्यादा शहरों में करीब 800 स्टोर हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।