return to news
  1. Tesla को मात देने की तैयारी में यह चीनी कंपनी, फ्लाइंग कारों का ट्रायल प्रोडक्शन किया शुरू

बिजनेस न्यूज़

Tesla को मात देने की तैयारी में यह चीनी कंपनी, फ्लाइंग कारों का ट्रायल प्रोडक्शन किया शुरू

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 14:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैनुफैक्चरिंग कंपनी एक्सपेंग की सहयोगी कंपनी एक्सपेंग एयरोहट ने सोमवार को बड़े पैमाने पर उड़ने वाली कार बनाने के लिए दुनिया के पहले ‘इंटेलिजेंस’ फैक्टरी में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया। यह नेक्स्ट जनरेशन के ट्रांसपोर्टेशन के कमर्शियलाइजेशन में एक उपलब्धि है।

Representative Image

चीन की इस कंपनी ने शुरू किया फ्लाइंग कारों का ट्रायल प्रोडक्शन (Representative Image)

चीन की एक कंपनी ने उड़ने वाली कारों (फ्लाइंग कार) की इस सप्ताह ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया है। यह अमेरिका की कंपनी टेस्ला और अन्य द्वारा जल्द ही ऐसी कार पेश करने के प्लान से पहले किया जा रहा है। चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैनुफैक्चरिंग कंपनी एक्सपेंग की सहयोगी कंपनी एक्सपेंग एयरोहट ने सोमवार को बड़े पैमाने पर उड़ने वाली कार बनाने के लिए दुनिया के पहले ‘इंटेलिजेंस’ फैक्टरी में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया। यह नेक्स्ट जनरेशन के ट्रांसपोर्टेशन के कमर्शियलाइजेशन में एक उपलब्धि है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझोउ के हुआंगपु जिले में स्थित 120,000 वर्ग मीटर के इस प्लांट ने पहले ही अपने मॉड्यूलर फ्लाइंग कार ‘लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर’ का पहला अलग हो सकने वाला इलेक्ट्रिक प्लेन तैयार कर लिया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस सुविधा को 10,000 अलग किए जा सकने वाले विमान मॉड्यूल की वार्षिक प्रोडक्शन क्षमता के लिए तैयार किया गया है, जिसकी प्रारंभिक क्षमता 5,000 यूनिट की होगी। रिपोर्ट में कहा गया कि इसकी प्रोडक्शन क्षमता अपनी तरह के किसी भी कारखाने से सबसे अधिक है। प्लांट के पूरी तरह चालू होने के बाद हर 30 मिनट में एक प्लेन को ‘असेंबल’ किया जाएगा। एक्सपेंग ने टेस्ला द्वारा अपनी उड़ने वाली कार का वर्जन पेश करने से पहले इस योजना की घोषणा की।

फ्लाइंग कार को लेकर क्या है टेस्ला का प्लान?

अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स ने टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क के हवाले से कहा कि अमेरिकी पॉडकास्टर जो रोगन ने टेक्नॉलजी के बारे में खास जानकारी मांगी थी जैसे कि क्या मोटर वाहन में ‘रिट्रैक्टेबल विंग’ होगा, लेकिन मस्क ने बस इतना कहा कि यह अनावरण ‘अब तक का सबसे यादगार प्रोडक्ट अनावरण’ हो सकता है। मस्क ने कहा कि ‘उम्मीद है’ कि कार का अनावरण ‘कुछ महीनों में’ किया जाएगा। एक अन्य अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने हाल ही में अपनी उड़ने वाली कार का ट्रायल किया है और घोषणा की है कि इसका कमर्शियल प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होगा। एलेफ एयरोनॉटिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जिम डूखोवनी ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी कंपनी को पहले ही एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के ‘प्री-बुकिंग’ ऑर्डर मिल चुके हैं। ये ड्राइवर द्वारा ऑपरेटेड कारें होंगी, जिनके पास ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ के अलावा हल्के प्लेन उड़ाने का लाइसेंस भी होगा।

2026 में शुरू होगी सप्लाई

एक्सपेंग ने कहा कि उसने अपने प्रोडक्ट के पेश होने के बाद से लगभग 5,000 उड़ने वाली कार के ऑर्डर हासिल किए हैं और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन और सप्लाई 2026 में शुरू होने वाली है। चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन (सीपीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, चीन के 50 से अधिक ईवी विनिर्माताओं ने साल के पहले आठ महीनों में कुल 20.1 लाख शुद्ध इलेक्ट्रिक और ‘प्लग-इन हाइब्रिड’ गाड़ियों का विदेशों में निर्यात किया जो एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 51% अधिक है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख