return to news
  1. Tesla को हुआ 22% का मुनाफा, Jeff Bezos से और आगे निकले Elon Musk

बिजनेस न्यूज़

Tesla को हुआ 22% का मुनाफा, Jeff Bezos से और आगे निकले Elon Musk

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 28, 2024, 14:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tesla और SpaceX के मालिक Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं। Tesla ने पिछले साल की तुलना में इस साल तीसरी तिमाही में भारी मुनाफा कमाया है। इसके साथ ही मस्क की संपत्ति Amazon के मालिक Jeff Bezos से $60 अरब से भी ज्यादा आगे निकल गई है।

सबसे अमीर इंसान हैं इलॉन मस्क

सबसे अमीर इंसान हैं इलॉन मस्क

SpaceX और Tesla के मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) अब पहले से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर इंसान मस्क, दूसरी रैंक पर बैठे जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से $61अरब डॉलर के साथ आगे निकल गए हैं।

तीसरी तिमाही के बाद आए नतीजों में Tesla ने पिछले साल की तुलना में 17% बढ़त दर्ज की। पिछले साल इस तिमाही में जहां $1.85 अरब का मुनाफा हुआ था, वहीं इस साल यह $2.2 अरब पर पहुंच गया था।

और बढ़ेगी बिक्री

द गार्जियन के मुताबिक मस्क ने अगले साल बिक्री में 20-30% की बढ़त प्रोजेक्ट की है। साथ ही उनका दावा है कि 2025 के पहले 6 महीने में कम कीमत की गाड़ी लॉन्च करेंगे। बाजार बंद होने के साथ ही Tesla ने कुल कैपिटलाइजेशन में $150 अरब जोड़े। कंपनी की कीमत अब $816.21 अरब है।

बेहतर हुई परफॉर्मेंस

Tesla के लिए यह नतीजे उम्मीद बरकरार रखने वाले हैं। दरअसल, द गार्जियन के मुताबिक इसके पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि मस्क बिना किसी ठोस प्लान के Tesla को इलेक्ट्रिक वीइकल से बदलकर रोबॉटिक्स और आर्टिफिशल कंपनी में तब्दील कर रहे हैं। इन खबरों के बाद से कंपनी की परफॉर्मेंस कमजोर चल रही थी।

चर्चा में Cybercab

मस्क ने अक्टूबर में 'We Robot' इवेंट के दौरान रोबॉट टैक्सी 'साइबरकैब' को लॉन्च किया था। ये एक रोबोवैन है जो एक बार में 20 लोगों को ले जा सकती है। इसके साथ ही मस्क ने अपने ह्यूमनॉइड रोबॉट Optimus की ओर इशारा किया था कि कैसे कंपनी इसे और ज्यादा डिवेलप कर रही है।

रॉयटर्स के मुताबिक मस्क ने बताया था कि साइबरकार और रोबोवैन दोनों ही AI और कैमरा पर ऑपरेट करेंगे न कि बाकी कंपनियों में इस्तेमाल किए जा रहे हार्डवेयर पर।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख