बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड July 15, 2025, 12:05 IST
सारांश
Tesla in India: अगर आपने भी भारत में टेस्ला चलाने का सपना देखा है, तो इसके लिए आपको कितनी जेब ढीली करनी होगी? गाड़ी बुक कराने के कितने दिनों के बाद आपको मिलेगी? चलिए इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं।
भारत में टेस्ला कार की कीमत क्या होगी?
Tesla in India: भारत में Tesla का जबर्दस्त डेब्यू हो चुका है, मुंबई के बांद्रा-कुर्ला-कॉम्प्लेक्स (BKC) में टेस्ला का पहला शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर खुल गया है। आज ही इसका उद्घाटन किया गया है, भारत में टेस्ला की कौन सी गाड़ियां मिलेंगी, इसके लिए आपको कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, लोन का क्या विकल्प है, कार का ऑनरोड दाम कितना पड़ेगा? ये कई सारे सवाल हैं, जो इस इस समय टेस्ला खरीदने की इच्छा रखने वालों के मन में आ रहे हैं, चलिए एक-एक करके आपके सारे सवालों का जवाब देते हैं।
भारत में फिलहाल टेस्ला Y के दो वेरियंट आप बुक करा सकते हैं। पहला वेरियंट है Tesla Y रियर-व्हील ड्राइव और दूसरा वेरियंट है लॉन्ग रेंज रीयर-व्हील ड्राइव। Tesla Y रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 500 किमी है, जबकि टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है, वहीं 0-100 किमी/घंटा स्पीड पर जानें में महज 5.9 सेकेंड्स का समय लगेगा। Tesla Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरियंट की रेंज 622 किमी है, टॉप स्पीड इसकी भी 201 किमी/घंटा है, वहीं यह 5.6 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
रियर-व्हील ड्राइव की ऑनरोड कीमत 61,07,190 रुपये होगी, जिसमें 2,92,818 रुपये का जीएसटी, 59,890 रुपये का टीसीएस, 50,000 रुपये की एडमिनिस्ट्रेशन एंड सर्विस फी, 7,500 रुपये के एस्टीमेटेड रोड टैक्स एंड चार्जेस, 800 रुपये का फास्टटैग शामिल है। इसके अलावा कार की एस्टिमेटेड फ्यूल सेविंग्स 3,43,500 रुपये बताई जा रही है, जिसका मतलब है कि यह कार आपको 57,63,690 रुपये की पड़ेगी। एस्टिमेटेड फ्यूल सेविंग्स का मतलब है कि इतना पैसा आप पांच साल में पेट्रोल गाड़ी की तुलना में बचा सकते हैं।
लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की ऑनरोड कीमत 69,16,190 रुपये होगी, जिसमें 3,30,913 रुपये का जीएसटी, 67,890 रुपये का टीसीएस, 50,000 रुपये की एडमिनिस्ट्रेशन एंड सर्विस फी, 7,500 रुपये के एस्टीमेटेड रोड टैक्स एंड चार्जेस, 800 रुपये का फास्टटैग शामिल है। इसके अलावा कार की एस्टिमेटेड फ्यूल सेविंग्स 3,43,500 रुपये बताई जा रही है, जिसका मतलब है कि यह कार आपको 65,71,690 रुपये की पड़ेगी। एस्टिमेटेड फ्यूल सेविंग्स का मतलब है कि इतना पैसा आप पांच साल में पेट्रोल गाड़ी की तुलना में बचा सकते हैं।
दोनों ही वेरियंट पर आपको ऑटो लोन ऑप्शन भी मिलेगा। कार लोन आपको कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड से ऑफर किया जा रहा है। अगर आप रियर-व्हील ड्राइव लेते हैं, तो ऐसे में 6,10,719 की डाउन पेमेंट करके आप कार ले सकते हैं। ऑटो लोन 9% पर लेने पर 60 महीनों की 1,14,098 रुपये की ईएमआई बनेगी। यहां आप डाउन पेमेंट बढ़ाकर लोन अमाउंट कम कर सकते हैं। वहीं अगर आप लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव लेना चाहते हैं, तो ऐसे में 6,91,520 की डाउनपेमेंट करने पर आपको 9% के इंटरेस्ट रेट के हिसाब से 60 महीने तक हर महीने 1,29,193 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
रियर-व्हील ड्राइव की डिलीवरी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के तीसरे क्वार्टर से शुरू हो जाएगी, जबकि लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की डिलीवरी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर से शुरू होगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।