बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड July 15, 2025, 08:20 IST
सारांश
Tesla in India: भारत में खत्म हुआ टेस्ला का इंतजार। एलन मस्क की टेस्ला आज भारत में डेब्यू करने जा रही है। मुंबई के बीकेसी में टेस्ला के शोरूम से जुड़ी हर एक बात चलिए डीटेल में समझते हैं।
Tesla-in-IndiaWebp.webp
Tesla in India: एलन मस्क की टेस्ला का भारत में लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है। 15 जुलाई यानी कि आज भारत में टेस्ला की जबर्दस्त शुरुआत देखने को मिलेगी। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला-कॉम्प्लेक्स (BKC) में टेस्ला का पहला शोरूम खुल रहा है। इसके अलावा टेस्ला का एक एक्सपीरियंस सेंटर भी होगा, जहां लोग आकर कारों की बिक्री के अलावा टेस्ला के खास फीचर्स और टेकनीक से रूबरू हो सकेंगे। टेस्ला की इंडिया में एंट्री को चलिए 10 पॉइंट्स में समझते हैं।
1- मिंट में छपी खबर के मुताबिक टेस्ला के दो प्रसिद्ध मॉडल, मॉडल Y और मॉडल 3, शोरूम में प्रदर्शित किए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में टेस्ला Y सबसे पहले बिकेगी। यह चीन से इंपोर्ट होगी।
2- लॉन्ग रेंज RWD और लॉन्ग रेंज AWD (डुअल मोटर) वर्जन में उपलब्ध, टेस्ला मॉडल Y SUV 574 किमी तक की रेंज देती है और केवल 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ सकती है।
3- कहा जा रहा है कि शंघाई फैक्टरी से पांच पूरी तरह से निर्मित (Completely Built-Up CBU) मॉडल Y यूनिट्स मुंबई पहुंच चुकी हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत लगभग 27.7 लाख रुपये ($31,988) है। हालांकि, 40,000 डॉलर से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 70% की भारी इंपोर्ट ड्यूटी के कारण, कुल लागत 48 लाख रुपये (इंपोर्ट ड्यूटी में 21 लाख रुपये सहित) से अधिक होगी, इसके बाद इसमें जीएसटी और इंश्योरेंस भी जोड़ा जाएगा।
4- भारत लगभग 70% इंपोर्ट ड्यूटी लगाएगा, जिससे कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी। हालांकि, भविष्य में स्थानीय असेंबली या कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग के प्लान के कारण, अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दिग्गज की कीमतें भविष्य में कम हो सकती हैं।
5- ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ला खरीदने का ऑर्डर 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा और शिपमेंट अगस्त में होगा।
6- ब्लूमबर्ग के अनुसार, पहले स्टेज के लिए शंघाई प्लांट से पांच मॉडल Y गाड़ियां लाई गई हैं।
7- मुंबई के बाद, टेस्ला हो सकता है दिल्ली में अपना अगला स्टोर खोलेगी और फिलहाल इन्हीं दो शहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह अन्य शहरों में कब शोरूम स्थापित करेगी।
8- टेस्ला का सबसे किफायती मॉडल, मॉडल 3, भी प्रदर्शित किया जाएगा, लेकिन इसके 2025 के अंत में मार्केट में आने की उम्मीद है। मॉडल 3 का टॉप-एंड वर्जन केवल 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है, 507 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है, और 162 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंच सकता है।
9- अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 29,990 डॉलर (करीब 25.99 लाख रुपये) और नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत 15% कम इंपोर्ट ड्यूटी के साथ, भारत में मॉडल 3 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 29.79 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, राज्य करों और पंजीकरण लागतों को जोड़ने के बाद, इसकी अंतिम ऑन-रोड कीमत 40 लाख रुपये से अधिक हो सकती है, जिससे यह BYD के सील जैसे मॉडलों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा में आ जाएगी।
10- अंधेरी आरटीओ से ट्रेड सर्टिफिकेट मिलने के बाद कंपनी ने अपना पहला शोरूम लॉन्च किया है, जिससे उसे भारत में अपने प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन, टेस्टिंग और बेचने की अनुमति मिल गई है। कंपनी ने बीकेसी में 4,000 वर्ग फुट के रिटेल स्पेस के लिए 5 साल के पट्टे पर सहमति जताई है। इस जगह की कीमत 35 लाख रुपये प्रति माह है और यह एप्पल के प्रमुख शोरूम के पास है।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।