return to news
  1. Tatkal ticket को लेकर बदले गए नियम, 1 जुलाई से बिना आधार ऑथन्टिकेशन नहीं होगी बुकिंग

बिजनेस न्यूज़

Tatkal ticket को लेकर बदले गए नियम, 1 जुलाई से बिना आधार ऑथन्टिकेशन नहीं होगी बुकिंग

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 11, 2025, 15:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर रेल मंत्रालय ने कुछ अहम बदलाव किए हैं, जो 1 जुलाई और 15 जुलाई से लागू कर दिए जाएंगे। जानिए क्या कुछ बदलाव किए गए हैं।

तत्काल टिकट बुकिंग

तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बदले नियम

रेल मंत्रालय ने एक घोषणा में कहा है कि 1 जुलाई 2025 से केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही तत्काल योजना के तहत टिकट बुक कर सकेंगे। 10 जून यानी कि मंगलवार को यह परिपत्र जारी किया गया है। इतना ही नहीं इसमें बताया गया है कि 15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य हो जाएगा। दरअसल तत्काल बुकिंग के गलत तरह के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए ये फैसले लिए गए हैं। परिपत्र में मंत्रालय ने सभी जोनों को सूचित किया कि यह फैसला, यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि तत्काल योजना का लाभ आम उपयोगकर्ताओं को मिले।

मंत्रालय ने कहा, ‘01-07-2025 से तत्काल योजना के तहत टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से बुक कर सकेंगे।’

क्या कुछ है नया

1 जुलाई से सिर्फ आधार ऑथन्टिकेटेड यूजर्स ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। यूजर्स को अपने IRCTC ऐप से आधार लिंक करना होगा, बायोमेट्रिक या OTP-बेस्ड eKYC के जरिए ऐसा किया जा सकेगा।

परिपत्र में कहा गया- 1 जुलाई 2025 से तत्काल योजना के अंतर्गत टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेंगे, जो आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आधार ऑथन्टिकेशन द्वारा लॉगिन करेंगे। इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से सभी यात्रियों के लिए आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा।

तत्काल टिकट अब रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटर या अधिकृत एजेंट्स के जरिए से भी तभी बुक किए जा सकेंगे, जब यात्री द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गए सिस्टम जनरेटेड OTP वेरिफिकेशन किया जाएगा। यह नियम भी 15 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा।

रेलवे द्वारा अधिकृत टिकटिंग एजेंट अब तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट (AC क्लास के सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक) टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। जिससे आम आदमियों को तत्काल बुकिंग में ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

क्यों किया जा रहा है यह बदलाव

तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर हो रहे गलत इस्तेमाल को रोकने, पैसेंजर्स के डेटा वेरिफिकेशन को बेहतर करने और आम आदमियों के लिए तत्काल बुकिंग को बेहतर बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।