return to news
  1. Tariff War: चीन और कनाडा का अमेरिका पर जवाबी हमला, मेक्सिको भी प्लान B,C,D के साथ तैयार

बिजनेस न्यूज़

Tariff War: चीन और कनाडा का अमेरिका पर जवाबी हमला, मेक्सिको भी प्लान B,C,D के साथ तैयार

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 04, 2025, 12:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से दूसरी बार अपना कार्यकाल शुरू किया है, दुनिया में टैरिफ वॉर की स्थिति बनती जा रही है। आज से ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर एडिशनल टैरिफ लगाए हैं, जिसका जवाब इन देशों ने अपने ही तरीके से दिया है।

कनाडा और चीन

कनाडा और चीन ने अमेरिका को दिया करारा जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही पुष्टि की कि 4 मार्च से कनाडा, मेक्सिको और चीन पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगेगा और अब इससे बचने का स्कोप नहीं है, अब कनाडा, मेक्सिको के बाद चीन ने भी इस पूरे मामले में जवाबी हमला बोल दिया है। बीजिंग 10 मार्च से अमेरिकी चिकन, गेहूं, मक्का और कपास पर एक्स्ट्रा 15% टैरिफ लगाएगा और अमेरिकी सोयाबीन, ज्वार, सूअर, बीफ, जलीय उत्पादों, फलों और सब्जियों और डेयरी आयात पर एक्स्ट्रा 10% टैरिफ लगाएगा। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के टैरिफ के फैसले को अनुचित बताते हुए कहा कि कनाडा भी टैरिफ का जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।

ब्लूमबर्ग ने ट्रूडो के हवाले से कहा, ‘पहली स्टेज में अमेरिकी एक्सपोर्ट्स से लगभग 30 अरब कनाडाई डॉलर (20.6 अरब अमेरिकी डॉलर) के बराबर पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। यह न्यूयॉर्क समय के अनुसार रात 12.01 बजे से प्रभावी होंगे, जब तक कि अमेरिका अपना फैसला वापस नहीं ले लेता।’ आगे की कार्रवाई में, ट्रूडो ने पुष्टि की कि टैरिफ का दूसरा दौर - जो 25% पर निर्धारित है - तीन सप्ताह में कनाडाई USD 125 बिलियन मूल्य के अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाया जाएगा। टैरिफ की अगली लहर ऑटोमोबाइल, स्टील और एल्युमीनियम समेत मेजर सेक्टर्स को टारगेट करेगी।

ट्रूडो ने कहा, ‘जब तक अमेरिका अपने ट्रेड एक्शन को वापस नहीं ले लेता, तब तक हमारे टैरिफ लागू रहेंगे। अगर अमेरिकी टैरिफ जारी रहते हैं, तो हम प्रांतों और क्षेत्रों के साथ एक्स्ट्रा नॉन-टैरिफ उपायों पर भी सोच-विचार कर रहे हैं।’ इस बीच, मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबॉम का रुख थोड़ा नरम देखने को मिला। उन्होंने कहा कि मेक्सिको देखेगा कि क्या ट्रंप अपनी धमकी पर अमल करते हैं या नहीं और इसको देखते हुए वह अपनी प्रतिक्रिया देंगी।

सोमवार को सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, वह बोलीं, ‘हमारे पास प्लान बी, सी, डी है।’ सोमवार को रूजवेल्ट रूम से बोलते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने दोहराया कि कनाडा और मैक्सिको दोनों से आयात पर 25% टैरिफ मंगलवार से लागू होंगे। उन्होंने फेंटेनाइल जैसी सिंथेटिक दवाओं के अमेरिका में फ्लो को रोकने और अवैध इमिग्रेशन को रोकने के लिए आवश्यक उपायों को उचित ठहराया।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख