return to news
  1. Bajaj Finserv, Coforge, Sun TV समेत इन 11 स्टॉक्स पर मिल रहा डिविडेंड कमाने का मौका, आज हो रहे एक्स-डिविडेंड

बिजनेस न्यूज़

Bajaj Finserv, Coforge, Sun TV समेत इन 11 स्टॉक्स पर मिल रहा डिविडेंड कमाने का मौका, आज हो रहे एक्स-डिविडेंड

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 17, 2025, 10:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

17 नवंबर को शेयर बाजार में 11 कंपनियां एक्स-डिविडेंड हो रही हैं। इस लिस्ट में बजाज फिनसर्व, कोफोर्ज, सन टीवी और जिलेट इंडिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना होता है।

Ex-dividend stocks today

आज 11 कंपनियां शेयरधारकों को डिविडेंड देने के लिए एक्स-डिविडेंड हो रही हैं।

Dividend Stocks Today: आज यानी 17 नवंबर को शेयर बाजार में 11 कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं। इसका मतलब है कि इन कंपनियों ने जो डिविडेंड देने की घोषणा की थी, आज उसकी कट-ऑफ तारीख है। जो निवेशक इन कंपनियों से डिविडेंड पाना चाहते हैं, उनके लिए यह तारीख बहुत अहम होती है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या होती है एक्स-डिविडेंड तारीख?

एक्स-डिविडेंड तारीख वह कट-ऑफ डेट होती है, जो यह तय करने के लिए इस्तेमाल की जाती है कि कौन सा शेयरधारक कंपनी से अगला डिविडेंड पाने का हकदार है। आसान भाषा में समझें तो, अगर किसी निवेशक को कंपनी का डिविडेंड चाहिए, तो उसे उस कंपनी का शेयर एक्स-डिविडेंड तारीख से पहले खरीदना पड़ता है।

अगर कोई निवेशक शेयर को एक्स-डिविडेंड तारीख पर या उसके बाद खरीदता है, तो वह डिविडेंड पाने का हकदार नहीं होता है। ऐसी स्तिथि में, डिविडेंड उस निवेशक को मिलता है जिसने उस शेयर को बेचा है। आमतौर पर, जब कोई शेयर एक्स-डिविडेंड होता है, तो उसकी कीमत डिविडेंड की रकम के बराबर गिर जाती है, क्योंकि वह कीमत अब शेयर के मूल्य में शामिल नहीं होती है।

आज ये 11 शेयर हो रहे एक्स-डिविडेंड

आज जो 11 कंपनियां एक्स-डिविडेंड हो रही हैं, उनमें कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। इन 11 में से 9 कंपनियां अंतरिम डिविडेंड दे रही हैं, जबकि दो कंपनियां फाइनल डिविडेंड दे रही हैं। यह रही पूरी लिस्ट:

1. अप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance): यह कंपनी अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड दे रही है।
2. बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv): बजाज फिनसर्व के शेयर भी अंतरिम डिविडेंड के लिए आज एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं।
3. बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट (Bajaj Holdings & Investment): लिस्ट में बजाज ग्रुप की यह दूसरी कंपनी भी अंतरिम डिविडेंड दे रही है।
4. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS): कैम्स के शेयरधारक भी अंतरिम डिविडेंड के लिए आज एक्स-डेट पर हैं।
5. कोफोर्ज (Coforge): आईटी कंपनी कोफोर्ज भी अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देगी।
6. जिलेट इंडिया (Gillette India): यह कंपनी फाइनल डिविडेंड के लिए आज एक्स-डिविडेंड हो रही है।
7. गुजरात पीपावाव पोर्ट (Gujarat Pipavav Port): यह कंपनी अंतरिम डिविडेंड दे रही है।
8. मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance): गोल्ड लोन देने वाली यह कंपनी भी अंतरिम डिविडेंड दे रही है।
9. प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (Procter & Gamble Hygiene and Health Care): जिलेट की तरह यह कंपनी भी फाइनल डिविडेंड दे रही है।
10. सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network): मीडिया सेक्टर की यह कंपनी अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड हो रही है।
11. ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (Tube Investments of India): यह कंपनी भी अंतरिम डिविडेंड दे रही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख