return to news
  1. आज वित्त मंत्रालय करेगा ब्याज दर का ऐलान, SSY, PPF, NSC और पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर होगा असर

बिजनेस न्यूज़

आज वित्त मंत्रालय करेगा ब्याज दर का ऐलान, SSY, PPF, NSC और पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर होगा असर

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 08:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SSY, PPF, NSC और अन्य पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं में ब्याज दर हर तिमाही अपडेट होती है। आज के ऐलान से यह तय होगा कि निवेशकों के परिपक्वता लाभ में बढ़त होगी या कमी।

ssy-ppf-nsc-post-office-saving-scheme-finance-ministry

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY), PPF, NSC और अन्य पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर दिखेगा असर

आज 30 सितंबर 2025 को वित्त मंत्रालय अक्टूबर–दिसंबर 2025 क्वार्टर के लिए कई प्रमुख बचत योजनाओं की ब्याज दर घोषित कर सकता है। इसमें Sukanya Samriddhi Yojana (SSY), PPF (Public Provident Fund), NSC (National Savings Certificate) और अन्य पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएं शामिल हैं। इन सभी योजनाओं में ब्याज दर का बदलाव सीधे निवेशकों की लंबी अवधि की जमा राशि और परिपक्वता लाभ को प्रभावित करता है।

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

SSY योजना विशेष रूप से लड़कियों के लिए लंबी अवधि की बचत को बढ़ावा देती है। 21 साल की लॉक-इन अवधि के दौरान ब्याज दर में कोई भी बदलाव सीधे परिपक्वता राशि को प्रभावित करता है। वर्तमान में SSY पर 8.2% ब्याज दर लागू है। आज के ऐलान में यदि ब्याज दर बढ़ती है, तो पहले से जमा राशि और नए निवेश दोनों पर उच्च ब्याज लागू होगा। उदाहरण के लिए, सालाना ₹1.5 लाख निवेश करने वाले माता-पिता को 2042 तक लगभग ₹69.27 लाख का कर मुक्त परिपक्वता लाभ मिल सकता है।

इन योजनाओं पर भी दिख सकता है असर

PPF भी लंबी अवधि के लिए सुरक्षित निवेश का विकल्प है। इसकी ब्याज दर तिमाही आधार पर बदलती रहती है। आज के ऐलान के बाद PPF निवेशकों को नए दर के हिसाब से लाभ मिलेगा। PPF में निवेशकों को कर लाभ और परिपक्वता पर सुरक्षित ब्याज मिलता है।

NSC और अन्य पोस्ट ऑफिस योजनाओं जैसे जमा योजनाओं में भी तिमाही दर से ब्याज अपडेट होता है। निवेशक इन योजनाओं से निश्चित और कर मुक्त लाभ प्राप्त करते हैं। ब्याज दर बढ़ने से परिपक्वता लाभ में इजाफा होगा और दर घटने पर कम लाभ मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि आज का ऐलान लंबी अवधि के निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है। छोटे बदलाव भी परिपक्वता राशि पर लाखों रुपये का असर डाल सकते हैं। निवेशकों को आज घोषित ब्याज दर के बाद अपने निवेश की समीक्षा करनी चाहिए और योजना के अनुसार रणनीति अपनानी चाहिए।

SSY, PPF, NSC और अन्य पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएं सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में लोकप्रिय हैं और टैक्स फ्री लाभ भी देती हैं। आज का ऐलान निवेशकों के लिए लंबी अवधि की वित्तीय योजना बनाने का अवसर है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख