return to news
  1. Reliance 2026 में शुरू करेगी बैटरी की विशाल फैक्टरी, 2032 तक 30 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन का लक्ष्य

बिजनेस न्यूज़

Reliance 2026 में शुरू करेगी बैटरी की विशाल फैक्टरी, 2032 तक 30 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन का लक्ष्य

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 29, 2025, 18:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

RIL की वार्षिक आम बैठक (AGM) में उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे और रिलायंस के कार्यकारी निदेशक अनंत अंबानी ने कहा कि कंपनी दुनिया का सबसे इंटीग्रेटेड न्यू एनर्जी इकोसिस्टम बना रही है- रेत और इलेक्ट्रॉन से लेकर हरित अणुओं तक।

शेयर सूची

ril

RIL क्लीन एनर्जी के हर एक हिस्से के उत्पादन में निवेश कर रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने क्लीन एनर्जी बिजनेस को बढ़ाने के लिए तेजी से कदम उठा रही है। कंपनी 2026 में एक विशाल बैटरी प्रोडक्शन फैक्टरी, सिंगापुर के आकार से 3 गुना बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना और 2032 तक 30 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन क्षमता शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी की योजना कोयला, पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन से दूरी बनाने की है।

RIL की वार्षिक आम बैठक (AGM) में उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे और रिलायंस के कार्यकारी निदेशक अनंत अंबानी ने कहा कि कंपनी दुनिया का सबसे इंटीग्रेटेड न्यू एनर्जी इकोसिस्टम बना रही है- रेत और इलेक्ट्रॉन से लेकर हरित अणुओं तक।

कंपनी क्लीन एनर्जी के हर एक हिस्से के उत्पादन में निवेश कर रही है। ऐसे मॉड्यूल जो सूर्य के प्रकाश को बिजली में बदल देंगे, ऐसी बैटरियां जो ऊर्जा भंडारण कर सकें, ऐसे इलेक्ट्रोलाइजर जो रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करके पानी के अणुओं को विभाजित करके भविष्य का ईंधन हाइड्रोजन बना सकें।

RIL घरेलू और निर्यात बाजार के लिए ग्रीन हाइड्रोजन और उसके डेरिवेटिव जैसे ग्रीन अमोनिया और ग्रीन मेथनॉल का उत्पादन करने के लिए विशाल फैक्ट्री, पर्यावरण अनुकूल विमान ईंधन का उत्पादन और जैविक कचरे से जैव ईंधन का उत्पादन करने पर भी काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी एक बहुआयामी, गीगावाट स्तरीय स्वच्छ ऊर्जा परिवेश - सौर, बैटरी भंडारण, हाइड्रोजन सभी को एक ही छत के नीचे लाने के लिए मंच बना रही है। गीगा फैक्ट्रियों के उत्पादों का उपयोग चौबीसों घंटे रिन्यूएबल एनर्जी मुहैया कराने और ग्रीन रसायनों के उत्पादन के लिए किया जाएगा।

जामनगर में धीरूभाई अंबानी गीगा ऊर्जा परिसर का काम रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा है। आकार, पैमाने और एकीकरण में यह वैश्विक स्तर पर बेजोड़ होगा। उन्होंने कहा, ''जामनगर दुनिया के सबसे बड़े पारंपरिक ऊर्जा परिसर और दुनिया के सबसे बड़े नवीन ऊर्जा परिसर, दोनों का केंद्र होगा। जामनगर नई रिलायंस और नए भारत का चेहरा है।''

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।